प्रयागराज : गुरु तेग बहादुर जी का प्रकाश पर्व पूरी दुनिया मे बड़ी धूम धाम से मनाया गया। गुरु तेग बहादुर जी ने आस्था, विश्वास और अधिकारी की रक्षा के लिए सर्वोच्च बलिदान दिया था। माना जाता है कि उनकी शहादत दुनिया में मानव अधिकारियों के लिए पहली शहादत थी, इसलिए उन्हें सम्मान के साथ ‘हिंद की चादर’ कहा जाता है।

इसी संदर्ब में प्रयागराज में गुरु तेग बहादुर पार्क गुरु तेग बहादुर नगर में गुरु तेग बहादुर नगर सेवा समिति के द्वारा कार्येक्रम किया गया। घर के अंदर पाठ किया गया और प्रसाद के साथ साथ लोगों ने लंगर किया। किसी कारण वर्ष प्रयागराज में रोड पर कार्येक्रम नही हो सका पर जल्दी इस कार्येक्रम को धूम धाम से किया जाएगा। पिछले काफी वर्षों से लगातार गुरु तेग बहादुर नगर सेवा समिति प्यागराज इस कार्येक्रम को करती आ रही है।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version