छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में बुधवार दोपहर को नक्सलियों ने डीआरजी फोर्स के जवानों पर हमला कर दिया l नक्सलियों ने घात लगाकर डिस्ट्रिक्ट रिजर्व गार्ड फोर्स के जवानों पर हमला कर दिया l उन्होंने जवानों से भरी गाडी को आईईडी हमले में उड़ा दिया l बता दें कि इस हमले में 10 जवान और एक ड्राइवर शहीद हो गए है l

इसमें दस डीआरजी के जवान और एक ड्राइवर शामिल हैं l नक्सलियों ने रोड के बीचोबीच लैंडमाइन बिछाई हुई थी l यह आईईडी धमाका इतना जबरदस्त था कि रोड पर कई फुट गहरा गड्ढा हो गया l जवानों के वाहन के चिथड़े उड़ गए हैं l बस्तर के आईजी सुंदरराज ने बताया कि अरनपुर के पालनार क्षेत्र में नक्सलियों ने जवानों को अपना निशाना बना लिया l फिलहाल जांच अभी जारी है l सूत्रों के मुताबिक डीआरजी फोर्स के जवान कल ऑपरेशन पर गए थे l लौटते समय नक्सलियों ने हमला कर दिया l

बस्तर संभाग में हाई अलर्ट जारी :

बस्तर क्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक सुंदरराज पी ने बताया कि दंतेवाड़ा में हुए हमले को देखते हुए क्षेत्र के सभी जिलों के पुलिस अधीक्षकों को हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है l बस्तर संभाग में कांकेर, कोंडागांव, नारायणपुर, बस्तर, दंतेवाड़ा, सुकमा और बीजापुर जिले शामिल हैं l गर्मियों के दौरान मार्च से जून माह के मध्य तक नक्सली टैक्टिकल काउंटर ऑफेंसिव कैंपेन चलाते हैं और बड़ी घटनाओं को अंजाम देने की कोशिश करते हैं l पूर्व में भी इस अवधि में सुरक्षा बलों पर कई हमले किए गए हैं l

जवानों को श्रद्धांजलि देंगे सीएम :-

पुलिस अधिकारी ने बताया कि सुरक्षाबलों से कहा गया है कि वे इस दौरान सतर्क रहें और नक्सल विरोधी अभियान तेज करें l उन्होंने बताया कि दंतेवाड़ा के पुलिस लाइन में सुबह 11 बजे शहीद जवानों को श्रद्धांजलि दी जाएगी l इस दौरान, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल मौजूद रहेंगे l शहीद जवानों को श्रद्धांजलि देने के बाद उनके पार्थिव शरीर को उनके निवास स्थानों के लिए रवाना किया जाएगा l

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version