REPORTED BY DEEPIKA RAJPUT

भारत के पूर्व राष्ट्रपति, विद्वान्, प्रसिद्ध दार्शनिक, शिक्षक और भारत रत्न से सम्मानित डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन का जन्म 5 सितंबर 1888 को तमिलनाडु के तिरुमला में हुआ था l उनके जन्मदिवस को उनकी जयंती के सम्मान में मनाया जाता है l यह दिन छात्रों के जीवन और भविष्य को आकार देने में शिक्षकों और शिक्षकों के अमूल्य योगदान को पहचानने के लिए समर्पित है l इसके साथ ही भारत में शिक्षक दिवस हर साल 5 सितंबर को ही मनाया जाता है l

बता दें कि कल 5 सितंबर को देशभर में स्कूल-कॉलेजो में ‘टीचर्स डे’ मनाया जाएगा l सभी शिक्षकों के सम्मान में हर साल 5 सितंबर को “टीचर्स डे” के रूप में मनाया जाता है l जानकारी के लिए आपको बता दें कि डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्मदिन को सभी शिक्षकों के प्रति प्यार और सम्मान को जाहिर करने के रूप में मनाया जाता है l इस दिन सभी छात्र मिल कर अपने शिक्षकों का अथक समपर्ण और अटूट प्रयासों के लिए अपनी कृतज्ञता व्यक्त करते है l ‘टीचर्स डे’ के दिन स्कूल और कॉलेजो में विशेष कार्यक्रम आयोजित होते है l इस कार्यक्रम में सभी छात्र अपने शिक्षकों पर स्पीच देते है और उनके प्रयासों का तह दिल से धन्यवाद करते है l इसी के साथ ‘टीचर्स डे’ पर मेरी तरफ से भी मेरे सभी गुरुओं के लिए यह छोटी सी भेट…

“गुरु की हो अगर महिमा तो निर्बल बालक भी सक्षम हो जाएगा
जो किया गुरु से छल तो बता क्या तू सफलता पाएगा?
रख विश्वास गुरु पर और चल उनके नक्शेकदम पर
फिर देख तू भविष्य में कभी ना मात खाएगा”

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version