भाई-बहन का रिश्‍ता दुनिया के खूबसबरत रिश्तों में से एक है। ये पावन दिन भाई-बहन के नाम पर होता है। इस रिश्ते में लड़ाई-झगड़ा, प्यार और तकरार के साथ एक दूसरे के लिए निस्‍वार्थ प्रेम होता है। जहाँ बहन का प्यार वही भाई का अपनी बहन के लिए दुनिया कि हर वो खुशी देना, अपनी बहन कि रक्षा करने का वादा देता है। भाई-बहन ही एक दूसरे के सबसे पहले और सबसे करीबी दोस्‍त होते है। इसी प्यारभरे रिश्ते को खास बनाने के लिए हर साल रक्षाबंधन का त्‍योहार मनाया जाता है।

रक्षा का महत्व

भाई-बहन के खूबसूरत और प्यार भरे रिश्ते का जश्न मनाने के लिए रक्षाबंधन का त्योहार मनाया जाता है। आपको बताते चले कि रक्षाबंधन पर बहनें अपने भाई के हाथ की कलाई पर राखी बांध कर अपना प्यार दर्शाती है। रक्षाबंधन पर बहनें अपने भाई के हाथ की कलाई पर राखी बांधकर उनसे अपनी रक्षा का वादा लेती हैं और बदले में भाई उन्हें तोहफा देते है। प्यार के बंधन के साथ भाई बहन बड़े प्रेम से ये रक्षाबंधन का दिन मनाते है। भाई-बहन के प्यारभरे रिश्ते को खास बनाने के लिए ये दिन को धूम धाम से मनाया जाता है।

राखी का विशेष दिन

आपको बता दें कि ज्योतिषियों के मुताबिक, रक्षाबंधन इस बार 30 अगस्त और 31 अगस्त दोनों दिन मनाया जाएगा। ये दोनों ही दिन राखी के लिए उत्तम माना गया है। आज के दिन बहनें अपनी भाई की कलाई में राखी बांधती हैं और भाइयों की लंबी आयु और सुख समृद्धि की कामना करती है। रक्षाबंधन का यह त्योहार भाई बहन के प्रेम का प्रतीक माना जाता है। साथ ही ये दिन भाई बहनों का दिन भी कहलाता है। आपको बता दें कि हिंदू पंचांग के अनुसार, रक्षाबंधन श्रावण मास के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि को मनाया जाता है।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version