शाहरुख खान ने साल 2023 में अपने फैंस को मूवीज का जबर्दस्त डोज़ दे डाला हैं l उन्होंने इस साल में अपने फैंस को बैक टू बैक तीन बड़ी फिल्मे पठान, जवान और डंकी दी हैं l हाल ही में शाहरुख खान की फिल्म ‘डंकी 21 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी जिसके बाद अब वह बॉक्स ऑफिस पर इतिहास रचने के लिए तैयार है l लेकिन डंकी, पठान और जवान जैसा बिजनेस नहीं कर रही परन्तु फिल्म दर्शकों का मनोरंजन भरपूर कर रही है l अगर बात करे फिल्म के कलेक्शन कि तो डंकी ने अपने पहले दिन 29.2 करोड़ का कलेक्शन किया था l फिल्म रिलीज का आज आठवां दिन है l ऐसे में कितना कमा पाई फिल्म चलिए आपको बताते हैं? लेकिन उससे पहले आपको बता दें कि क्या आप जानते हैं फिल्म डंकी एक सच्ची घटना पर आधारित फिल्म हैं l अगर आपको नहीं पता तो आप हमारी वेबसाइट पर जाकर फिल्म डंकी की सच्ची घटना के बारे में पढ़ सकते हैं l आप लोगो के लिए वेबसाइट का लिंक खबर के अंत में मेंशन कर दिया गया हैं l आप वहां जाकर एक बार जरूर चेक करें l तो अब चलिए आपको बताते हैं फिल्म डंकी के आठवें दिन का कलेक्शन l

डंकी का आठवें दिन का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन (Dunki Day 8 Discipline Office Assortment)

आपको बता दें कि किंग खान की फिल्म डंकी ने अपने पहले दिन 29.2 करोड़, दूसरे दिन 20.12 करोड़, तीसरे दिन 25.61 करोड़, चौथे दिन 31.5 करोड़, पांचवें दिन 46.3 करोड़, छठे दिन 10 करोड़, सातवें दिन 5.61 करोड़ की कमाई की l अगर बात करें शुरूआती आंकड़ों की तो रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म डंकी ने रिलीज के आठवें दिन बॉक्स ऑफिस पर 8 से 10 करोड़ की कमाई की l इसके साथ ही अभी तक फिल्म डंकी का कुल कलेक्शन लगभग 153 करोड़ हो गया है l

Hyperlink : https://aaravtimes.com/what-is-the-dinky-route-or-dinky-process-in-shahrukh-khans-film-let-us-know-what-is-its-true-incident/

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version