केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल पीडब्ल्यूडी मंत्री और पीडब्ल्यूडी के तमाम इंजीनियर्स की बैठक लेती थी सरकारी फाइलों के तमाम पन्नों में मिस चीफ मिनिस्टर लिखा गया है…. एक जगह लिखा है मिस चीफ मिनिस्टर के साथ सुप्रिटेंडिंग इंजीनियर के साथ मीटिंग में यह फैसला हुआ कि मिस चीफ मिनिस्टर को किचन का डिजाइन पसंद नहीं आया इसलिए इसे तोड़कर नया मॉडल बनेगा और नए डिजाइन की 3D कॉपी साथ में अटैच है कुल मिलाकर अपने आलीशान शीश महल में 44 अल्टरेशन सुनीता केजरीवाल ने करवाए जिस पर 62 करोड़ रुपये अलग से खर्च हुआ
लेकिन सबसे आश्चर्य हुआ कि जिस दिन केजरीवाल के प्रमुख सचिव एक फाइल सत्येंद्र जैन के पास भेजते हैं कि केजरीवाल के घर में 4 कमरों की कमी लग रही है और इस बंगले में अत्याधुनिक सुविधाएं नहीं हैं तो केजरीवाल के लिए एक नया बंगला का निर्माण करवाया जाए यह फाइल सिर्फ 12 घंटे में एग्जीक्यूटिव इंजीनियर सुपरिटेंडेंट इंजीनियर चीफ इंजीनियर प्रमुख सचिव पीडब्ल्यूडी और पीडब्ल्यूडी मंत्री सत्येंद्र जैन के टेबल से क्लियर होती चली गई और अगले ही दिन निर्माण कार्य शुरू कर दिया गया
दुनिया के इतिहास में इतनी तेजी से कोई फाइल आगे नहीं बढ़ी होगी और यह दोगला केजरीवाल कहता है मोदी हमको काम नहीं करने दे रहे मोदी हमको स्कूल नहीं बनाने दे रहे मोदी हमको हॉस्पिटल नहीं बनाने दे रहे इसका कालर पकड़कर पूछो कि फिर मोदी ने तुझे शीश महल कैसे बनाने दे दिया। अब आप समझ ही गए होंगे कि केजरीवाल को क्यों दुनिया का सबसे बड़ा नीच हरामी कमीना भ्रष्ट धूर्त और दोगला इंसान क्यों कहा जाता है।