बॉलीवुड फिल्म ‘फर्रे’ हाल ही में रिलीज़ हुई हैं l इस फिल्म में सलमान खान की भांजी अलीजेह अग्निहोत्री लीड रोल में हैं साथ ही डेब्यू भी कर रही हैं, जिसके चलते इसका बज बना हुआ है l जैसा कि आप लोग जानते हैं कि सलमान खान अपनी फिल्मों से युवा कलाकारों को लॉन्च करते रहे हैं, इस बार फर्रे फिल्म से उन्होने अपनी भांजी अलीज़ेह अग्निहोत्री को लॉन्च किया है l क्या हैं फिल्म की स्टोरी आइए जानते हैं?

टीनेज पर बनीं यह फिल्म

जैसा कि आप सभी लोग जानते हैं टीनेज… यह उम्र का वो पड़ाव है, जब बच्चे एक साथ कई भावनाओं से जूझ रहे होते हैं l अपने हार्मोन्स के कारण वो शरीर में होते बदलावों को देखते हैं l उनमें प्रेम के बीज फूटने लगते हैं l इसके साथ ही वो करियर को लेकर भी काफी सजग हो जाते हैं l खासतौर पर तब जब माता-पिता का ‘काबिल बनना ही बनना है’ वाला दबाव हो l हर तरफ केवल और केवल ‘घर की गरीबी मिटाने’ की इच्छा नज़र आ रही हो l अब अपनी इन्हीं अलग अलग इच्छाओं को पूरा करने के लिए ये बच्चे घर में झूठ बोलने लगते हैं घर वालों की डांट से बचने के लिए वो तरीके अपनाते हैं, जो इनकी जान को जोखिम में डालने का काम करते हैं l यह फिल्म भी इसी पर आधारित हैं l अलीज़ेह स्टार किड हैं, लेकिन उन्होंने अपनी लॉन्चिंग के लिए कमर्शियल अंदाज में रियलिस्टिक सिनेमा को चुना हैं, जो एक क्राइम ड्रामा है, जिसमें इमोशन है लेकिन रोमांस, एक्शन, ग्लैमर और नाच गानों का फार्मूला नहीं है, जो इस फिल्म को खास बना गया है l

क्या हैं फिल्म फर्रे की कहानी?

बता दें कि यह फिल्म थाईलैंड की फिल्म बैड जीनियस का हिंदी रीमेक है l फिल्म की कहानी नियति (अलीज़ेह) की है वह अनाथ आश्रम में पली बढ़ी है l अनाथ आश्रम के वार्डन (रोनित रॉय) एक पिता की तरह उसका और अनाथ आश्रम में रहने वाली सभी बच्चियों का ख्याल रखते हैं, लेकिन कमज़ोर आर्थिक स्थिति कई बार उनके आड़े आ जाती है l बचपन से आर्थिक तंगी को झेल रही नियति पढ़ाई में जीनियस है, जिस वजह से शहर के सबसे बड़े कॉलेज में उसे स्कालरशिप मिल जाती है l वहां अरबपतियों के बच्चे पढ़ते हैं l एक दिन वह अपनी एक अमीर दोस्त को एग्जाम में चीटिंग करवा देती है, जिसके बदले में उसे पैसे और महंगे तोहफ़े मिलते है l नियति को यह आर्थिक तंगी से निकलने का आसान तरीका लगता है l वह अपने अमीर दोस्तों को स्कूल के एग्जाम में चीटिंग करवाती है l धीरे-धीरे उसकी लालच इतनी बढ़ जाती है कि वह एक इंटरनेशनल एग्जाम में अपने अमीर दोस्तों को चीटिंग करवाने के लिए ऑस्ट्रेलिया तक पहुंच जाती है l क्या यह चीटिंग उसके लिए आसान रहेगी या वह अपना सबक सीखेगी l यही फिल्म की आगे की कहानी है l

डायरेक्शन

बता दें सौमेंद्र पाढ़ी ने ‘फर्रे’ फिल्म का निर्देशन किया है l सौमेंद्र बुधिया सिंह बॉर्न टू रन जैसी फिल्म और जामताड़ा जैसी शानदार वेब सीरीज का निर्माण कर चुके हैं l इस फिल्म उनका डायरेक्शन बेहद शानदार है l कहानी को वह सटीक तरीके से कह पाए और उन्होंने एक्टर्स से दमदार काम कराया है l

Share.
Leave A Reply Cancel Reply
Exit mobile version