नयी दिल्ली – दिल्ली विश्वविद्यालय के आर्ट्स फैकल्टी में आशीष नेहरा द्वारा निर्देशित फ़िल्म “पिंजरे की तितलियाँ” की स्क्रीनिंग का आयोजन किया गया। मौक़े पर दिल्ली विश्वविद्यालय के कल्चरल काउंसिल के अध्यक्ष अनूप लाठर मौजूद थे। इस कार्यक्रम में फ़िल्म जगत से जुड़े कई गणमान्य जनों ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज़ करवायी। इन गणमान्य जनों की सूची में फ़िल्म एक्टर अनिल सैनी, सीनियर एक्टर मोहन कांत जी, एक्टर राज कुमार दुआ जी, एक्टर विकास जी आदि शामिल रहे।
इस आयोजन के कार्यभार को मुख्य रूप से रिज़वान अहमद सिद्दीक़ी, निखिल वारसुर , अजय राज द्विवेदी, सहानुभूति कृष्णन, आशीष, और अमृत द्वारा संभाला गया था। अतिथियों का स्वागत-सत्कार प्रोफेसर विकास सिंह द्वारा अंगवस्त्र और पुष्प देकर किया गया। देह व्यापार पर आधारित इस फ़िल्म की स्क्रीनिंग में विश्वविद्यालय के अलग-अलग कॉलेज एवं डिपार्टमेंट के छात्र और शिक्षक शामिल हुए। सभी ने बहुत ध्यान से फ़िल्म को देखा और इसपर अपने विचार भी साझा किए।
फ़िल्म के स्क्रीनिंग के बाद फ़िल्म के कास्ट-क्रू द्वारा फ़िल्म पर चर्चा का आयोजन भी किया गया। इस चर्चा में फ़िल्म मेकिंग में आने वाले संघर्षों, पैरेलल सिनेमा की प्रासंगिकता और महत्व आदि जैसे कई महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा हुई। माननीय कल्चर काउंसिल अध्यक्ष (दिल्ली विश्वविद्यालय) अनूप लाठर जी ने मौक़े पर कहा कि दिल्ली विश्वविद्यालय ऐसे कार्यक्रमों के आयोजन की सराहना करती है और आगे भी विश्वविद्यालय में ऐसे कार्यक्रमों के आयोजन को प्रोत्साहन दिया जाएगा।