ऑफिस जाने वाली महिलाओं और स्कूल, कॉलेज जाने वाली छात्राओ को अगर पीरियड्स लीव दे दी जाए तो कैसा रहेगा? वहीं पीरियड्स के दौरान कोई आपको बोले कि आपको घर आराम करना हैं हम आपको पीरियड लीव दे रहे हैं तो आपको कैसा लगेगा? बेशक उन्हें यह बेहद अच्छा लगेगा l ऐसी ही सौगात चंडीगढ़ के पंजाब विश्वविद्यालय की महिला छात्राओं को मिली हैं l जी हां, चंडीगढ़ स्थिति पंजाब विश्वविद्यालय ने छात्राओं को बड़ी राहत देते हुए पीरियड्स के दौरान छुट्टी देने का फैसला लिया है l इस पहल के माध्यम से पंजाब विश्वविद्यालय महिला छात्रों को पीरियड्स की छुट्टी देने वाला क्षेत्र का पहला विश्वविद्यालय बन गया है l मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस योजना को पंजाब यूनिवर्सिटी की वाइस चांसलर रेनू विग ने मंजूरी दे दी है l इस बात की जानकारी विश्वविद्यालय ने सर्कुलर जारी कर दी l हालांकि इसे लेकर इसको लेकर विश्वविद्यालय के प्रशासन से कुछ शर्ते भी रखी हैं l
इन शर्तों को करना होगा पूरा
आधिकारिक घोषणा के अनुसार, जो छात्राएं कम से कम 15 दिनों के लिए कक्षाओं में इनरोल हैं, वे “टीचिंग के लिए कैलेंडर माह में” एक दिन की छुट्टी के लिए एलिजिबल हैं l इसके अतिरिक्त, ईमेल में कहा गया है कि छात्राएं प्रत्येक सेमेस्टर में अधिकतम चार ऐसी छुट्टियां ले सकती हैं, जिसमें अवकाश के दिन इंस्ट्रक्शन के दिनों तक ही सीमित रहेंगे l लेकिन किसी भी टेस्ट – इंटरनल या एक्सटरनल, मिड सेमेस्टर या फाइनल सेमेस्टर, या यहां तक कि प्रैक्टिकल एग्जाम के दौरान लीव स्वीकार नहीं की जाएंगी l वहीं पीरियड लीव का उपयोग करने के लिए, छात्राओं को विभाग कार्यालय में एक कागजी कार्रवाई पूरी करनी होगी l सिर्फ एक ही दिन छुट्टी मिलेगी l