27 जुलाई 2023 यानी आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 14वीं किस्त को जारी करेंगे l प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 27 जुलाई को राजस्थान और 28 जुलाई को गुजरात में राजकीय दौरे पर रहेंगे l बुधवार को कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने मीडिया को बताया कि प्रधानमंत्री देश के कुल 8.53 करोड़ किसानों को योजना के तहत किस्त का भुगतान करेंगे, जिसमें उत्तर प्रदेश के 1.86 करोड़ किसान भी शामिल हैं। इनके खातों में कुल 4167.41 करोड़ रुपये राशि स्थानांतरित की जाएगी। वहीं दो लाख पूर्व पंजीकृत और चार लाख ओपन सोर्स से पंजीकृत किसानों का डाटा जांच की प्रक्रिया में है l प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी राजस्थान से देश भर के किसानों के लिए सम्मान निधि की राशि जारी करेंगे।
बता दें कि कृषि मंत्री ने बताया कि योजना के प्रारंभ से जून 2023 तक कुल 56,678 करोड़ रुपये किसानों के खाते में भेजे गए हैं। प्रदेश में अब तक 2,61,07,691 किसान ऐसे हैं, जिन्हें कम से कम एक बार इस योजना का लाभ मिला है। मीडिया को उन्होंने बताया कि किसानों की आय में वृद्धि के उद्देश्य से किसानों को आर्थिक सहायता के रूप में प्रत्येक चार माह में दो हजार रुपये किस्त की दर से वर्ष में कुल छह हजार रुपये खातों में भेजे जा रहे हैं। इस योजना का लाभ सभी किसानों को दिसंबर 2018 से दिया जा रहा है। कृषि मंत्री ने यह भी बताया कि प्रदेश के कुल 18073 खाद बिक्री केंद्रों को प्रधानमंत्री किसान समृद्धि केंद्र में परिवर्तित किया जाएगा।
जिलों में कार्यक्रम के दौरान मंत्री रहेंगे मौजूद :-
आपको बता दें कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की किस्त जारी होने के मौके पर राज्य के कुछ जिलों में कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे, जिसमें राज्य सरकार के मंत्री उपस्थिति रहेंगे। कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही बाराबंकी में रहेंगे। वहीं, हाथरस में अनूप वाल्मीकि, बदायूं में संजय गंगवार, वाराणसी में रवींद्र जायसवाल, मथुरा में लक्ष्मी नारायण, मुजफ्फरनगर में कपिल देव अग्रवाल, बरेली में बलदेव सिंह औलख, मेरठ में सोमेंद्र तोमर, मुजफ्फरनगर में जसवंत सैनी भागीदारी करेंगे।
प्रधानमंत्री का क्या है कार्यक्रम :-
बता दें कि कल 27 जुलाई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सुबह करीब 11.15 बजे एक सार्वजनिक कार्यक्रम में कई विकास कार्यों की आधारशिला रखेंगे l इसके बाद गुजरात के राजकोट पहुंचेंगे और दोपहर 3.15 बजे राजकोट इंटरनेशनल एयरपोर्ट का मुआयना करेंगे l इसके बाद शाम 4.15 बजे राजकोट में रेस कोर्स ग्राउंड में कई विकास कार्यों का उद्धाटन करेंगे l 28 जुलाई को पीएम मोदी गुजरात के गांधीनगर में महात्मा मंदिर में सुबह 10.30 बजे सेमीकॉन इंडिया 2023 का उद्घाटन करेंगे l