Pushkar raj thakur Introduction

पुष्कर राज ठाकुर एक बहुत ही प्रसिद्ध मार्केटर, इंटरप्रेन्योर,बिजनेस कोच, मोटिवेशन स्पीकर, लेखक, पर्सनालिटी डेवलपमेंट ट्रेनर और यूटेबर है। पुष्कर राज ठाकुर का जन्म दिल्ली में सन् 1994 में हुआ था, ये एक मध्यम वर्गीय परिवार से बिलोंग करते थे l आपको बता दें कि पुष्कर राज ठाकुर भारत के सबसे कम उम्र में एक सक्सेसफुल करोड़पति बनने वाले व्यक्ति में से एक है। उन्होंने छोटी उम्र में ही बुलंदियां हासिल की l पुष्कर राज ठाकुर 21 साल की उम्र में करोड़ों के मालिक बन गए थे l

इसलिए अब पुष्कर राज ठाकुर यूट्यूब पर अन्य लोगो को भी सेल्फ मेड करोड़पति बनने की टिप्स देते हैं l इसके लिए उन्होंने अपना एक कोर्स भी लॉन्च किया है। इनका एक फेमस स्लोगन है “Go Self Made” इसका अर्थ यह है कि अपने दम पर सफल होना और अमीर बन जाना। उनको असली पहचान नेटवर्क मार्केटिंग से मिली है क्योंकि उन्होंने बहुत ही कम समय में नेटवर्क मार्केटिंग में सक्सेस हासिल की है। हालाकि उन्होंने यह सब छोड़ दिया है, और अपनी खुद की कंपनी PRT Globel चला रहे हैं और साथ ही एक यूट्यूब चैनल बनाते हैं, जिसमे फाइनेंस से जुड़े वीडियो बनाते है, जिससे लोगो को अमीर बनाने के लिए प्रेरित करते है l

Qualification Of Pushkar raj thakur

पुष्कर राज ठाकुर ने अपनी शिक्षा दिल्ली से पूरी की l वह बताते है कि वे पढ़ाई में ज्यादा तेज नही थे और पढ़ाई में उनका मन भी नही लगता था l जिसकी वजह से वह जब ninth क्लास में थे तब एक बार उनके उनके टीचर ने उन्हें बहुत डांटा था और उस डांट के वजह से उन्होंने खूब पढ़ाई किए और 10वी में अच्छे नंबर से पास हुए l tenth में अचे नंबर से पास होने के कारण उन्होंने साइंस ले ली और eleventh व twelfth की पढ़ाई साइंस से ही पूरी की। इसके बाद इन्होंने Psychology का कोर्स पूरा किया। पुष्कर राज ठाकुर बेशक पढ़ाई में तेज नहीं थे परन्तु इनका मन पर्सनेलिटी डेवलपेंट में बहुत लगता था और वे स्कूल से ही पर्सनेलिटी डेवलपमेंट स्किल सीखने लगे थे l कुछ ही दिन में संचार और सार्वजनिक बोलने का कौशल सीख गए l जिसके वजह से इन्होंने अपना आगे का कैरियर इसी में बनाने का सोचा और जब वे मात्र 17 साल के थे तभी से पैसा कमाना शुरू कर दिए थे।

पुष्कर राज ठाकुर नेटवर्क मार्केटिंग केरियर

पुष्कर राज ठाकुर ने जब शुरुआत में नेटवर्क मार्केटिंग शुरू किया था तब उन्हें कोई रिजल्ट नहीं मिल रहा था l ऐसे ही धीरे धीरे उनके चार महीने बर्बाद हो गए जिसके बाद उन्हें ऐसा लगने लगा कि नेटवर्क मार्केटिंग हमारे बस की बात नहीं है l पूरी तरह से डिमोटिवेट हो गया और चोरी का प्लान बनाया l उनके सलाहकार ने सलाह दी कि अभी तुम नेटवर्क मार्केटिंग सीखे नहीं हो इसीलिए फेल हो रहे हो। अपने सलाहकार की बात मानकर व्हेन नेटवर्क मार्केटिंग स्किल सीखने लगे। सीखने के बाद धीरे-धीरे ग्रो करने लगे और देखते ही देखते बहुत जल्द ही अपना टीम बना ली और 21 साल की उम्र तक पहुंचते-पहुंचते वे करोड़ों के मालिक बन गए l जिसके बाद इंडिया के टॉप नेटवर्क मार्केट डीलर के लिस्ट में इनका नाम जुड़ गया। जब 24 साल के हुए तो उन्होंने नेटवर्क मार्केटिंग से रिटायरमेंट ले लिए। उन्होंने नेटवर्क मार्केटिंग से जो कुछ भी सीखा, अनुभव किया उसके आधार पर उन्होंने एक किताब लिखी-

“BANG ON IN NETWORK MARKETING” पुष्कर राज ठाकुर ने नेटवर्क मार्केटिंग के बारे में अपनी किताब में बताया, जिससे आप एक सफल नेटवर्क मार्केटिंग कर सकते हो l पुष्कर राज ठाकुर ने PRT Decision Personal Restricted नाम से अपनी खुद की एक कंपनी खोली l जिसके अंदर वो लोगो को व्यापार उद्यमिता, व्यक्तित्व विकास और वाहक की ट्रेनिंग देते है l इनका नेटवर्क मार्केटिंग कोर्स कोई भी ज्वाइन कर सकता है l बता दें कि पुष्कर राज ठाकुर ने साल 2011 में अपना एक यूट्यूब चैनल बनाया l जिसपर वे नेटवर्क मार्केटिंग, पर्सनालिटी डेवलपमेंट, पब्लिक स्पीकिंग और लीडरशिप के बारे में सिखाते है। साथ ही फाइनेंस, शेरमार्केट, क्रिप्टोक्रेंस और ऑनलाइन पैसा कैसे कमाए। वर्तमान में इनके यूट्यूब चैनल पर 6मिलियन से भी अधिक सब्सक्राइबर्स है l

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version