पूनम पांडे अपनी मौत की झूठी खबर से इन दिनों चर्चाओं में बनी हुई हैं l पूनम पांडे की तरफ से उनके सोशल मीडिया अकाउंट से उनकी मौत की खबर की सामने आई l जिसके बाद उनके फैंस और कई बॉलीवुड सेलेब्स ने दुख जताया l लेकिन इसके बाद उन्होंने अचानक लाइव आकर बताया कि वह जिंदा हैं और बिल्कुल ठीक हैं उन्हें कुछ नहीं हुआ हैं l उन्होंने अपनी लाइव वीडियो में बताया कि उन्होंने ऐसा सवाईकल कैंसर के प्रति जागरूकता फैलाने के लिए किया था l जिसके बाद अब उनकी इस बेहूदा हरकत से सभी लोग उन पर भड़क रहे हैं l फैंस ही नहीं बल्कि सेलेब्स तक ने पूनम को सुनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी हैं l इसी दौरान बॉलीवुड की ड्रामा क़्वीन कही जाने वाली राखी सावंत ने अपनी लाइव वीडियो में आकर पूनम पांडे को धो डाला l जी हां, राखी ने अपनी लाइव वीडियो में पूनम की धज्जियां उड़ा डाली l आइए जानते हैं ऐसा क्या कहा राखी सावंत ने पूनम पांडे को?
लाइव आकर पूनम पर भड़की राखी
बता दें कि जब पूनम पांडे ने लाइव आकर अपने जिंदा होने की पुष्टि की उसके बाद राखी सावंत ने लाइव आकर पूनम को जमकर फटकार लगाई l जिसके बाद राखी की यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं l राखी ने अपनी लाइव वीडियो में पूनम पर गुस्सा करते हुए कहा कि ‘पूनम पांडे तू पागल है क्या? तूने तो हमारी जान ही ले ली। ऐसे मरने का पब्लिसिटी स्टंट कौन करता है। तू मीडिया वालों से खेली, फैंस से खेली, तू मेरे दिल से खेली। ये तूने क्या खिलवाड़ कर रखा है और फिर वीडियो बनाकर कह रही है कि मैं जिंदा हूं। कोई ऐसा गंदा फ्रैंक करता है क्या?’
बता दें कि राखी सावंत के साथ-साथ कई ऐसे सेलेब्स हैं जिन्होंने पूनम पांडे को उनकी मौत की झूठी खबर की वजह से फटकार लगाई हैं l