बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन और आर माधवन की फिल्म ‘शैतान’, शुक्रवार 8 मार्च 2024 को सभी सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म से ढेर सारी उम्मीदें हैं। विकास बहल के डायरेक्शन में बनी ‘शैतान’ को लेकर बाजार पॉजिटिव रेस्पोंस देखने को मिल रहा है। जहां एक तरफ इस वक्त सिनेमाघरों में कोई भी फिल्म बंपर कमाई नहीं कर रही है वहीं फिल्म ‘शैतान’ को लेकर एडवांस बुकिंग हो रही है। फिलहाल थिएटर्स में फिल्म ‘शैतान’ के सामने कोई बड़ा कंपीटिशन नहीं है। ऐसे में फिल्म के पास इस समय कमाई करने का पूरा मौका हैं l
फिल्म शैतान का कुल बजट
आपको बता दें कि अजय देवगन और आर माधवन की फिल्म ‘शैतान’, शुक्रवार 8 मार्च 2024 को सभी सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। इस फिल्म के निर्देशक विकास बहल हैं l ट्रेलर देख कर लगता हैं कि फिल्म ‘शैतान’ में वह बात है कि यह कहानी और एक्टिंग के दम पर दर्शकों के दिलों को छू जाए। इस फिल्म का टोटल बजट 60-65 करोड़ रुपये ही है। वहीं अगर ऐसे में यह फिल्म अगर 100 करोड़ क्लब में शामिल होती है तो सुपरहिट कहलाएगी।
जानकारी के मुताबिक, एडवांस बुकिंग के आंकड़ों को देखकर फिलहाल अनुमान यही है कि ‘शैतान’ ओपनिंग डे पर आसानी से 10-12 करोड़ रुपये की कमाई कर लेगी। इसी को देखते हुए फिल्म के लिए जरूरी यह है ये पहले वीकेंड के बाद भी कमाई की इस रफ्तार को बरकरार रखे।
‘शैतान’ की कहानी, गुजराती फिल्म का रीमेक
अगर हम बात करे फिल्म शैतान की कहानी कि तो यह एक पारिवारिक कहानी हैं l जहां अजय देवगन और ज्योतिक अपनी बेटी जानकी बोड़ीवाला व एक बेटे के साथ रहते हैं। एक दिन एक अजनबी घर आता है और एक जरूरी फोन कॉल करने के लिए इजाजत मांगता है। लेकिन कहानी तब पलट जाती है जब वो घर से बाहर निकलने से इनकार कर देता है। स्थिति तब और बुरी हो जाती है, जब घरवालों को एहसास होता है कि वह कोई आम इंसान नहीं है, क्योंकि उसने घर की बेटी का वशीकरण कर लिया है।
जानकारी के लिए आपको बता दें कि फिल्म ‘शैतान’ साल 2023 में रिलीज हुई गुजराती फिल्म ‘वश’ का रीमेक है। मजे की बात यह हैं कि इस फिल्म में भी जानकी बोड़ीवाला ने ही बेटी का किरदार निभाया था।