29 जून को कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी की फिल्म ‘सत्यप्रेम की कथा’ बकरीद के मौके पर रिलीज हो चुकी है l इस फिल्म से सभी मेकर्स को बहुत सी उम्मीदें थीं l बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म की शुरूआती गति धीमी देखी गई l मॉर्निंग शो में दर्शकों की ज्यादा भीड़ नहीं दिखाई दी l लेकिन जैसे जैसे दिन ढलते गुजरते गए यह फिल्म दर्शकों को सिनेमाघरों तक लाने में कामयाब रही l अगर हम बात करते है फिल्म के फर्स्ट डे कलेक्शन की तो इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर शुरूआती अनुमान के अनुसार भारत में 8-9 करोड़ की कमाई की है l बता दें कि गुरुवार, 29 जून, 2023 को सत्यप्रेम की कथा को कुल मिलाकर 18.67% हिंदी ऑक्यूपेंसी मिली l
आपको बता दें कि कार्तिक और कियारा की साथ में यह दूसरी फिल्म है l दोनों साथ में इससे पहले दोनों “भूल भुलैया 2” में देखे गए थे l यह फिल्म साल 2022 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म थी l इस फिल्म में कार्तिक-कियारा की जोड़ी ने लोगों को बेहद इम्प्रेस किया था l पहली फिल्म की वजह से फैंस को ‘सत्यप्रेम की कथा’ से भी बेहद उम्म्मीदें थीं, परन्तु थिएटर में ‘सत्यप्रेम की कथा’ को “भूल भुलैया 2” जैसा रिस्पांस नहीं मिला l “भूल भुलैया 2” ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर 16.50 करोड़ की कमाई थी l वहीं दूसरी ओर ‘सत्यप्रेम की कथा’ 8-9 करोड़ के बीच सिमट कर रह गई l परन्तु बाद में वीकेंड में फिल्म की कमाई में बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है l
बता दें कि ‘सत्यप्रेम की कथा’ फिल्म में कार्तिक आर्यन के अलावा कियारा आडवाणी, राजपाल यादव, गजराज राव, सुप्रिया पाठक, अनुराधा पटेल, शिखा तल्सानिया, समेत कई टैलेंटेड एक्टर नजर आए हैं l जानकारी के लिए बता दें कार्तिक आर्यन को फिल्म ‘सत्यप्रेम की कथा’ में सत्यप्रेम अग्रवाल के रोल में देखा गया है l यह फिल्म सत्यप्रेम और कथा की कहानी है l ‘सत्यप्रेम की कथा’ की फिल्म के निर्देशक समीर विदवान हैं l इस फिल्म में म्यूजिकल रोमांटिक ड्रामा दिखाया गया है l अब सवाल यह है कि आने वाले दिनों में देखना दिलचस्प होगा कि फिल्म “भूल भुलैया 2” का रिकॉर्ड तोड़ पाएगी या नहीं l