सुपरस्तार सलमान खान का सबसे चर्चित रियलिटी शो बिग बॉस का 17वां सीजन लगातार सुर्खियां बटोर रहा है। इस शो के पांच हफ्ते पूरे हो चुके हैं और शो छठवें हफ्ते में पहुंच चुका है, परन्तु दर्शक अभी तक कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाए हैं। सलमान खान के इस रियलिटी शो को टीआरपी में टॉप पर लेकर जाने के लिए मेकर्स ढेर सारी तिकड़म लगा रहे हैं। मगर, कंटेस्टेंट्स की घटिया स्ट्रैटजी देखकर अब दर्शक भी बोर होने लगे हैं। ऐसे में अब यह दावा किया जा रहा है कि शो में अब नए वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट्स की एंट्री हो सकती है। इसके लिए ड्रामा क्वीन राखी सावंत और उनके एक्स हसबैंड आदिल दुर्रानी का नाम सामने आ रहा है।
मीडिया से मिली जानकारी के मुताबिक खबर सामने आई हैं कि बिग बॉस 17 की TRP बढ़ाने के लिए शो के मेकर्स राखी सावंत की घर में एंट्री करवा सकते हैं। इसके साथ ही कहा जा रहा है शो के इस सीजन के पांच सबसे बोरिंग कंटेस्टेंट्स का पत्ता कट सकता है। इसकी शुरुआत नाविद सोल के साथ हो चुकी है। बता दें कि नाविद का मिड वीक एविक्शन हुआ है। दावा है कि शो में एक साथ कई सारे कंटेस्टेंट्स का इविक्शन हो सकता है और उनकी जगह पर नए कंटेस्टेंट्स घर में आ सकते हैं। आइए आपको बताते हैं कि किस-किसके नाम पर चर्चा हो रही है।
राखी सावंत (Rakhi Sawant) और आदिल दुर्रानी (Adil Durrani)
बता दें कि बिग बॉस के घर में अभिनेत्री राखी सावंत पहले भी कई बार आ चुकी हैं। राखी बिग बॉस के पहले सीजन में आई थीं। इसके बाद से बिग बॉस के मेकर्स शो की TRP बढ़ाने के लिए उन्हें बुलाते रहते हैं। शो को दिलचस्प बनाने के लिए मेकर्स शो में राखी के साथ-साथ उनके पूर्व पति आदिल खान दुर्रानी को लेकर आएंगे। दोनों के साथ में घर में कदम रखने से शो में काफी धमाका देखने को मिलेगा। दोनों के बीच के विवाद से दुनिया वाकिफ है। ऐसे में जब अगर बिग बॉस के घर में दोनों को साथ में रहना पड़ेगा, तो शो में जबरदस्त धमाका देखने को मिलेगा। इससे चलते शो की टीआरपी को भी काफी फायदा होगा। जानकारी के लिए बता दें कि वहीं, बिग बॉस 15 में राखी ने अपने पति रितेश सिंह के साथ घर में एंट्री ली थी। उन्होंने इसी शो में दुनिया को पहली बार रितेश का चेहरा दिखाया था। इसके चलते शो की TRP में तेजी से इजाफा हुआ था। इस बार भी शो के मेकर्स कुछ ऐसी ही प्लानिंग कर रहे हैं।
लव कटारिया (Love Kataria)
बता दें कि मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, एल्विश यादव के दोस्त लव कटारिया का नाम काफी समय से कंटेस्टेंट लिस्ट में बना हुआ है। अब दावा है कि मेकर्स लव को वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट के रूप में ला सकते हैं।
फ्लोरा सैनी (Flora Saini)
इसके साथ ही फ्लोरा सैनी का नाम भी सामने आया हैं जिसे फैंस फिल्म स्त्री में चुड़ैल के रोल के लिए जानते हैं। अब फ्लोरा सैनी का नाम बिग बॉस कंटेस्टेंट की लिस्ट में आ रहा है।
भाविन भानुशाली (Bhavin Bhanushali)
वहीँ दूसरी तरफ भाविन भानुशाली का भी नाम लिस्ट में होने की संभावना हैं यह यूथ के बीच काफी ज्यादा पॉपुलर हैं। उनके वीडियोज काफी वायरल होते हैं। शो में अगर वह आते हैं तो जरूर घर का माहौल बदल जाएगा।
राघव शर्मा (Raghav Sharma)
इस सब के बीच एक और पॉपुलर कास्टिंग डायरेक्टर और प्रोड्यूसर राघव शर्मा का नाम भी जुड़ा हैं, जो पॉपुलैरिटी के लिए बिग बॉस 17 में हिस्सा ले सकते हैं।
पूनम पांडे ( Poonam Pandey)
बता दें कि बिग बॉस 17 की वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट्स की लिस्ट में पूनम पांडे का नाम भी आ रहा है। पूनम पांडे आखिरी बार रियलिटी शो लॉकअप में नजर आई थीं।
तसनीम नेरुरकर (Tassnim Nerurkar)
बिग बॉस 17 में फेमस टेलीविजन सीरियल अनुपमा की एक्ट्रेस तसनीम नेरुरकर एंट्री ले सकती हैं। तसनीम काफी समय से स्क्रीन से दूर हैं। अब वह बिग बॉस में तहलका मचा सकती हैं।
जहांआरा आलम (Jahanara Alam)
इसके साथ ही जहांआरा आलम बांग्लादेश की पॉपुलर क्रिकेटर का भी नाम लिस्ट में पाया गया हैं, जिन्हें बिग बॉस 17 में लाने की कोशिश मेकर्स कर रहे हैं। बता दें कि शो से नाविद सोल इविक्ट हो गए हैं।