ऑनलाइन तरिके से धोखाधड़ी के मामले आजकल आम तौर पर देखने के लिए मिल जाते हैं l देश में इन दिनों ऑनलाइन तरीके से खूब धोखाधड़ी की जा रही है l दिन-प्रतिदिन साइबर क्राइम के मामलों में लगातार बढ़ोतरी देखने को मिल रही है l पैसो के लिए इन दिनों देश में साइबर फ्रॉड द्वारा नए नए तरिके इस्तेमाल किए जा रहे है l हम कुछ ऐसे ही मामलो के बारे में बताने जा रहे हैं जिससे लोगों के साथ फर्जीवाड़ा हुआ। ऐसे में आपको सतर्क रहने की जरूरत है। साइबर फ्रॉड से बिना ओटीपी ट्रांजैक्शन के बैंक से लिंक आपकी यूपीआई अकाउंट को टारगेट कर रहे हैं। आपको ऐसे में सतर्क रहने की आवश्यकता है l अगर कोई अनजान शख्स आपसे इस तरह के काम करने को कहता है तो बिना देर किए हुए फोन काट दें। इससे आप अपने आप को सुरक्षित रख सकेंगे और अन्य लोगों की मदद भी कर पाएंगे। कभी बिना किसी जानकारी के किसी को भी अपने अकाउंट डिटेल्स या अपने ओटीपी शेयर ना करें l अन्यथा आपको इससे भारी नुकसान हो सकता है l
बिना ओटीपी ट्रांजैक्शन :-
यदि आपके पास कोई भी फ्रॉड कॉल आए या किसी व्यक्ति पर आपको शक हो तो सतर्क रहें क्योंकि आजकल फ्रॉड नए नए तरिके से धोखाधड़ी कर रहे है जैसे उदाहरण के लिए आपके पास एक फ्रॉड कॉल आया उसने आपको एक लिंक भेजा जब आपने वह लिंक खोला तो उस पर यूपीआई पेमेंट गेटवे खुला सामान्य रूप से अगर बैंक डिटेल जैसे ही आप उसमें डालते हो तो तुरंत ही आपका बैंक अकाउंट खाली हो जाएगा l इसलिए ऐसे किसी भी कार्य को करने से बचें l
बता दें कि भारत के केंद्रीय बैंक रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के अधीन किसी भी तरह के फ्रॉड की शिकायत दर्ज करने के लिए आप https://sachet.rbi.org.in/Complaints/Add इस लिंक पर जाकर अपनी शिकायत दर्ज कर सकते है l