कांग्रेस प्रवक्ता शमा मोहम्मद ने भारतीय क्रिकेट कप्तान रोहित शर्मा को ‘औसत खिलाड़ी’ बताते हुए उनकी फिटनेस पर टिप्पणी की, जिससे विवाद खड़ा हो गया। भाजपा ने उनकी आलोचना की, जबकि कांग्रेस ने उनसे पोस्ट हटाने को कहा और खुद को बयान से अलग कर लिया। इस विवाद के बीच शमा का विराट कोहली पर पुराना पोस्ट भी वायरल हो रहा है, जिससे उनकी और आलोचना होने लगी।

विवादों में क्यों घिरी शमा
सोमवार को केंद्रीय खेल मंत्री मांडविया ने शमा मोहम्मद की टिप्पणी की निंदा करते हुए इसे गंभीर रूप से शर्मनाक और घटिया बताया। आपको बता दें की शमा मोहम्मद ने दो दिन पहले एक्स पर इंडियन क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा के शरीर पर टिप्पणी की, उन्होंने कहा की, ‘रोहित शर्मा एक खिलाड़ी के हिसाब से मोटे हैं! उन्हें वजन कम करने की जरूरत है और वह भारत के सबसे निराशाजनक कप्तान हैं.’ उन्होंने आगे लिखा,’उनमें ऐसा क्या विश्वस्तरीय है जो उनके पूर्ववर्तियों से बेहतर है? वह एक साधारण कप्तान और औसत दर्जे के खिलाड़ी हैं, जो केवल किस्मत से भारतीय टीम के कप्तान बने हैं।’ शमा ने यह टिप्पणी तब दी जब रोहित शर्मा चैंपियंस ट्रॉफी में भारत की टीम का नेतृत्व कर रहे थे। हालांकि उनकी इस टिप्पणी की आलोचना खुद कांग्रेस के नेताओं ने भी की। विवाद बढ़ने के बाद पार्टी ने तुरंत मोहम्मद को ट्वीट हटाने के लिए कहा। अब इस पूरे विवाद में कांग्रेस और भाजपा के नेता आमने-सामने हैं। भाजपा नेता शमा मोहम्मद की टिप्पणी की आलोचना कर रहें है, वही दूसरी ओर कांग्रेस प्रवक्ता ने भाजपा पर दोहरे मापदंड अपनाने का आरोप लगा रहे हैं। इस बीच भाजपा नेता शहजाद पूनावाला ने शमा मोहम्मद की टिप्पणी को लेकर कांग्रेस पर निशाना साधते हुए, एक्स पर पोस्ट किया, ‘जो लोग राहुल गांधी की कप्तानी में 90 चुनाव हार चुके हैं, वे रोहित शर्मा की कप्तानी को अप्रभावी बता रहे हैं।’ वही दूसरी ओर तृणमूल कांग्रेस के सांसद सौगत रॉय ने कहा की शमा ने कुछ गलत नहीं कहा है। रॉय ने कहा, ”मैंने सुना है की रोहित शर्मा का प्रदर्शन काफी खराब रहा है। उन्होंने एक शतक जरूर बनाया, मगर उसके अलावा वह 2, 3, 4 या 5 रन बनाकर आउट हो जाते हैं। उन्हें टीम में नहीं होना चाहिए। भारत जीतता है क्योंकि दूसरे खिलाड़ी अच्छा खेल रहे हैं, लेकिन कप्तान का कोई योगदान नहीं दिख रहा। इसलिए शमा मोहम्मद ने जो कहा है, वह सही है।”

कांग्रेस ने भी झाड़ा पल्ला
मौजूदा चैंपियंस ट्रॉफी में भारतीय क्रिकेट टीम लगातार विजय हासिल करते हुए सेमीफाइनल में जगह बना चुकी है। भाजपा नेता और दिल्ली सरकार के मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने कहा, ‘यह बहुत शर्मनाक है कि कांग्रेस की एक आधिकारिक प्रवक्ता इस तरह का बयान दे रही है। यह कांग्रेस का बयान है, उन्हें लगता है कि केवल एक ही व्यक्ति हर चीज के लिए उपयुक्त है और वह हैं राहुल गांधी।’ शमा ने एक और पोस्ट में उन्होंने कहा की गांगुली, तेंदुलकर, द्रविड़, धोनी, कोहली, कपिल देव, शास्त्री जैसे पूर्व के लोगों की तुलना में उनमें ऐसा क्या है। वह एक औसत कप्तान होने के साथ-साथ औसत खिलाड़ी भी हैं, जिन्हें भारत का कप्तान होने का सौभाग्य मिला है।’ इसके मामले के तूल पकड़ लेने के बाद शमा ने किनारा कर लिया जिसके बाद कांग्रेस के मीडिया इंचार्ज पवन खेड़ा ने कहा, ‘भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ. शमा मोहम्मद ने क्रिकेट के एक दिग्गज के बारे में कुछ टिप्पणियां कीं जो पार्टी की स्थिति को प्रतिबिंबित नहीं करती हैं।’ उन्होंने कहा की शमा को एक्स’ से संबंधित पोस्ट हटाने के लिए कहा गया है और भविष्य में अधिक सावधानी बरतने की सलाह दी गई है। खेड़ा ने कहा, ‘भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस खेल के नायकों के योगदान को सर्वोच्च सम्मान देती है और उनकी विरासत को कमजोर करने वाले किसी भी बयान का समर्थन नहीं करती।’ शमा के इस ट्वीट से घमासान मचने के बाद शमा मोहम्मद ने सफाई देते हुए कहा की यह खिलाड़ियों की फिटनेस को लेकर एक सामान्य ट्वीट था। यह बॉडी शेमिंग वाली बात नहीं थी। मुझे लगा की वह ओवरवेट हैं, इसीलिए मैंने ट्वीट किया। मुझे बेवजह निशाना बनाया जा रहा है। लोकतंत्र में बोलने का अधिकार है। मैंने सिर्फ अपनी बात रखी। मैंने जब उनकी तुलना पूर्व कप्तानों से की तो इसे भी गलत लिया गया। मेरा कहने का मतलब था की विराट कोहली को देखिए, वह किस तरह अपने साथी खिलाड़ियों की हौसला अफजाई करते हैं। मैं यह भी कहूंगी की जब भारतीय टीम पाकिस्तान से मैच हार गई थी तो कई लोग मोहम्मद शमी को निशाना बना रहे थे। विराट कोहली उस वक्त शमी के साथ खड़े रहे।

विराट पर भी कि थी टिप्पणी
यह विवाद सिर्फ रोहित शर्मा तक सीमित नहीं था, आपको बता दें की कांग्रेस नेता शमा मोहम्मद का एक पुराना सोशल मीडिया पोस्ट वायरल हो रहा है। उस दौरान कांग्रेस प्रवक्ता ने तत्कालीन भारतीय कप्तान विराट कोहली की आलोचना की थी। अपने पोस्ट में शमा ने विराट कोहली को उनके टिप्पणी के लिए भला बुरा कहा था। जिसपर कोहली ने जवाब दिया था की मुझे नहीं लगता की आपको भारत में रहना चाहिए। कहीं और जाकर रहिए। आप हमारे देश में क्यों रह रहे हैं और दूसरे देशों से प्यार क्यों कर रहे हैं? मुझे कोई आपत्ति नहीं है की आप मुझे पसंद नहीं करते हैं, लेकिन मुझे नहीं लगता की आपको हमारे देश में रहना चाहिए और दूसरी चीजों को पसंद करना चाहिए। अपनी प्राथमिकताएं सही रखें। यह ट्वीट 7 नवंबर 2018 का बताया जा रहा है। दरअसल, विराट उस वक्त विवादों में घिर गए थे, जब उन्होंने नवंबर 2018 में प्रशंसकों के भेजे संदेश पढ़कर उनका जवाब दिया था। उन्हें भेजे गए संदेश में एक प्रशंसक ने कहा था, ‘मुझे इन भारतीयों की तुलना में अंग्रेजी और ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों को देखना अधिक पसंद है।’ उसने कोहली को ओवर-रेटेड बल्लेबाज भी कहा था। अब जब शमा का पुराना पोस्ट वायरल हो गया है तो कई यूजर्स फिर से उनकी आलोचना कर रहे हैं। उन्होंने कहा, ‘ऐसा लग रहा है की शमा को हर भारतीय खिलाड़ी से परेशानी है। कमेंट सेक्शन में एक यूजर ने लिखा,’ कोहली ने देश के लिए बहुत कुछ किया है। वहीं दूसरे यूजर ने कहा, ‘तो यह एकतरफा तीर नहीं था बल्कि वह उन सभी से नफरत करती हैं।’