अपनी मांगो को लेकर पिछले कई दिनों से किसानों ने आंदोलन जारी किया हुआ हैं l किसानों के इस आंदोलन के बीच हाल ही में एक काले रंग का ट्रैक्टर ‘ब्लैक मांबा 735’ सोशल मीडिया पर चर्चाओं में बना हुआ हैं l किसान आंदोलन में इस ब्लैक मांबा ट्रैक्टर को देखकर हर कोई हैरान हैं l इसी बीच ब्लैक मांबा ट्रैक्टर का सेंसेशन बना हुआ है जो स्पोर्ट्स कार से भी धाकड़ है l आइए जानते हैं इसकी खासियत?

किसान आंदोलन में दिखा ट्रैक्टर ‘ब्लैक मांबा 735’

बता दें कि इस ट्रैक्टर के मालिक का नाम बब्बर है l बब्बर ने मीडिया इंटरव्यू के दौरान इस ट्रैक्टर की खासियत के बारे में बताया और ये भी बताया कि ब्लैक मांबा ड्रोन से हमला होने के बाद किस तरह हमें बचाता है l मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बब्बर मोहाली का रहने वाला हैं l उन्होंने मीडिया इंटरव्यू के दौरान अपने ‘ब्लैक मांबा 735’ ट्रैक्टर की खासियत बताई l उन्होंने बताया कि ये ट्रैक्टर स्वराज का है l इन टैक्ट्ररों में ज्यादातर दो ही रंग होते हैं या तो ये नीले रंग का होता है या फिर लाल रंग का मिलता है l उन्होंने आगे बताया कि मुझे लगा कि मेरा ट्रैक्टर बाकी ट्रैक्टरो से अलग होना चाहिए l इसके साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि उन्हें यह आइडिया कैसे आया? उन्होंने मीडिया बातचीत के दौरान बताया कि मुझे ये आइडिया उस दौरान आया जब मैं डिस्कवरी चैनल देख रहा था l तब मैंने देखा कि साउथ अफ्रीका का एक सांप ब्लैक मांबा जो कि बाहर से ग्रे होता है और अंदर से ब्लैक होता है, उसे देखते ही मैंने सोचा कि मेरा ट्रैक्टर भी इसी डिजाइन का होना चाहिए l जब भी कोई मेरा ट्रैक्टर देखता है, तो वो समझ जाता है कि ये बब्बर का ट्रैक्टर है l

कैसे करता हैं हमले में बचाव, बब्बर का ट्रैक्टर ‘ब्लैक मांबा’?

बता दें कि इंटरव्यू के दौरान बब्बर ने कहा कि मैंने इस ट्रैक्टर को पूरे तरीके से अपडेट किया है l इसमें एंटरटेनमेंट के लिए म्यूजिक सिस्टम भी लगाया गया है l खेतों के काम के लिए ब्लैंक मांबा ट्रैक्टर को डिजाइन किया गया है हालांकि बब्बर ने किसान आंदोलन में इस ट्रैक्टर को लाने को लेकर कहा कि ड्रोन से आंसू गैस के गोले छोड़े जाने के बाद ये ट्रैक्टर काफी कारगर साबित होता है l उन्होंने बताया कि ट्रैक्टर के पीछे एक पंखा लगा हुआ है, जो हमले के 15 मिनट के अंदर सारे धुएं को साफ कर देता है l इतना ही नहीं ये धुआं जहां से आता है, ये वापस उसी दिशा में इस धुएं को फेंक देता है l उन्होंने आगे बताया कि ट्रैक्टर में लोहे की एक शील्ड भी लगी हुई है, जो कि हमले में हमें नुकसान पहुंचने से बचाती हैं l इसकी शील्ड इतनी मजबूत है कि सामने से आ रही बुलेट को भी रोक लेगी l इसी बीच बब्बर ने ब्लैक मांबा के खर्च को लेकर बताया कि इस ट्रैक्टर का खर्च बहुत कम है l अगर इस ट्रैक्टर को तैयार किया जाए तो कम से कम 2.5 से 3 लाख में यह पूरा तैयार हो जाएगा.

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version