मदरहुड क्लब के बहु उद्देशीय मंतव्य के अंतर्गत पिछड़े तबके की महिलाओं और बच्चियों में मेंस्ट्रुअल हाइजीन के प्रति जागरूकता पैदा करना और उनके बीच सैनिटरी नैपकिन वितरण करना है। इसी गतिविधि के तहत मदर हुड क्लब ने युगधारा फाउंडेशन द्वारा चलाए जा रहे न्यू नोएडा पब्लिक स्कूल में वहां पढ़ने वाले विद्यार्थियों की माताओं से मासिक धर्म के दौरान साफ सफाई, आर्थिक प्रबंधन और मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य के बारे में बात चीत करने के पश्चात लगभग सौ महिलाओं को सैनिटरी नैपकिन भेंट किए।

युगधारा फाउंडेशन की प्रेसिडेंट श्वेता त्यागी ने सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए उन्हें पौधे भेंट किए। कार्यक्रम की संचालिका ,निठारी गांव की पूर्व प्रधान श्रीमति विमलेश शर्मा में वहां उपस्थित महिलाओं के समक्ष मदर हुड क्लब की फाउंडर एकता सहगल ,चीफ हैप्पीनेस ऑफिसर इला पचौरी और माननीय सदस्या स्नेह दत्त का परिचय करवाते हुए कार्यक्रम को आगे बढ़ाया। जहां एक ओर इला पचौरी ने महिलाओं से झिझक त्याग मासिक धर्म जैसे विषय पर बात करने के लिए प्रेरित किया, उनके महिला होने पर गर्व महसूस करवाया, वहीं एकता सहगल मल्होत्रा ने महिलाओं से अपने बेटों को इस विषय से आभार करवाने, लड़कियों की इज़्ज़त करना सीखने और आर्थिक प्रबंधन के बारे में महिलाओं को जागरूक किया। इसी कार्यक्रम के तहत डाक्टर सुनीता जेटली ने अपनी बातचीत के जरिए ब्रेस्ट कैंसर के कारण, इस रोग से बचाव और घर पर ही जांच करने के तरीके से वहां उपस्थित महिलाओं को अवगत करवाया।
कार्यक्रम के अंत में मदर हुड क्लब की ओर से युगधारा फाउंडेशन की प्रेसिडेंट श्वेता त्यागी और निठारी की पूर्व प्रधान विमलेश शर्मा को एक एक पौधा और गिफ्ट दीवाली के उपलक्ष में भेंट किए गए।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version