मनी प्लांट पौधे का नाम तो आप सभी ने सुना ही होगा l सभी के घरों में आमतौर पर मनी प्लांट का पौधा पाया जाता है क्योंकि लोगो की ऐसी मान्यता है कि इसके लगाने से घर में कभी भी धन की कमी नहीं होती l पुरानी लोकप्रिय धारणा के अनुसार, धन की अपार वृद्धि के लिए इसको अपने घर में लगाया जाता है l इसके साथ ही यह सुख समृद्धि का भी प्रतीक माना जाता है l धार्मिक तौर पर ऐसा माना जाता है कि घर में मनी प्लांट लगाने से घर में आर्थिक संकट नहीं पहुंचता और हमेंशा लक्ष्मी मां की कृपा बनी रहती है l बता दें कि कई बार लोग घर में कहीं भी किसी भी तरह से मनी प्लांट का पौधा लगा देते हैं लेकिन ऐसा नहीं करना चाहिए l उन्हें एक नियम के रूप में घर के अंदर लगाना चाहिए। अगर उनका सही ढंग से रोपण किया जाए तो यह पौधा कई गुना ज्यादा लाभ पहुंचाता है लेकिन अगर गलती हुई तो यह हमें भारी नुकसान भी दे सकता है l
मनी प्लांट के पौधे को रखने की सही दिशा और सही तरीका :-
बता दें कि वास्तु विशेषज्ञों के अनुसार, हमारे दैनिक जीवन में पौधे सकारात्मक ऊर्जा को सक्रिय करते हैं। यह घर के अंदर मनी प्लांट लगाने की सलाह देते हैं क्योंकि वे अच्छी किस्मत और समृद्धि लाते हैं। मनी प्लांट वित्तीय विकास में बाधाओं को दूर करने में मदद करता है और आय के कई स्रोत लाता है। वास्तु विशेषज्ञ उन्हें बगीचे में बाहर बढ़ने की सलाह नहीं देते हैं। उन्हें एक नियम के रूप में घर के अंदर उगाया जाना चाहिए। वास्तु के अनुसार मनी प्लांट को लिविंग रूम या हॉल के दक्षिण पूर्व दिशा में घर के अंदर रखना चाहिए। वास्तु में दक्षिण पूर्व दिशा के स्वामी भगवान गणेश हैं और ग्रह शुक्र है। यही कारण है कि वास्तु विशेषज्ञ इस दिशा में मनी प्लांट पसंद करते हैं। घर के पूर्वोत्तर या ईशान कोण में पौधों को रखने से बचना चाइए । उत्तर और पूर्व की दीवारों के साथ पौधों को रखना भी वास्तुशास्त्र विशेषज्ञों द्वारा अनुशंसित नहीं है।
घर में मनी प्लांट का पौधा लगाते समय किन बातों का ध्यान रखें :-
बता दें कि घर में मनी प्लांट का पौधा लगाते समय इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि इस पौधे की पत्तियां कभी भी जमीन में नहीं छूनी चाहिए l पत्तियां जमीन में छूने से घर से धन जानें की संभावना बढ़ जाती है l हरा भरा मनी प्लांट आर्थिक बरकत के लिए शुभ माना जाता है इसलिए अगर प्लांट की पत्तियां सूख गई हैं या फिर वह पीली हो गई हैं तो आपको प्लांट बदल देना चाहिए l ऐसा माना जाता है कि इस पौधे का शुक्र ग्रह के साथ सीधा संबंध होता है इसलिए मनी प्लांट के पौधे की पत्तियों को कभी भी शुक्रवार के दिन नहीं तोड़ना चाहिए l मनी प्लांट के पौधे को कभी भी दूसरे को गिफ्ट नहीं करना चाहिए l इससे शुक्र देवता नाराज हो सकते हैं l बता दें कि शास्त्रों की मानें तों शुक्र सुख शांति के देवता हैं और दूसरे को गिफ्ट करने से आपके घर की सुख शांति भंग हो सकती है कभी भी किसी बाहरी व्यक्ति को मनी प्लांट छूने नहीं देना चाहिए l ऐसे में घर की सुख समृद्धि खत्म हो सकती है l
आशा है कि आपको मनी प्लांट के बारे में यह सब जानकारी पसंद आई होगी l