लोकसभा चुनाव को लेकर महाराष्ट्र में बीजेपी ने बुधवार (13 मार्च) को 20 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी है l इस जारी लिस्ट में पीयूष गोयल, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी और पूर्व राज्य मंत्री पंकजा मुंडे का नाम शामिल हैं l लोकसभा सांसद गडकरी को बीजेपी ने दो बार उनकी नागपुर सीट से, वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल को मुंबई नॉर्थ और पंकजा मुंडे को बीड से उम्मीदवार बनाया है l बता दें महाराष्ट्र में बीजेपी का एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना और अजित पवार के नेतृत्व वाली एनसीपी के साथ गठबंधन है l
पीयूष गोयल को मिली मुंबई नॉर्थ से टिकट
आपको बता दें कि पीटीआई रिपोर्ट्स के मुताबिक, मुंबई नॉर्थ से केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल को टिकट दिया गया है l फिलहाल वर्तमान में गोयल राज्यसभा सदस्य हैं l वहीं पीयूष गोयल की मां चंद्रकांता गोयल तीन बार मुंबई से विधायक रहीं l राज्य में बीजेपी की सबसे सुरक्षित सीटों में से एक मुंबई नॉर्थ को माना जाता हैं l वहीं दूसरी लिस्ट में एक और नया चेहरा राज्य के वन मंत्री सुधीर मुंगंतीवार (चंद्रपुर) के रूप में सामने आया हैं l एक बार फिर से महाराष्ट्र के सभी केंद्रीय मंत्रियों को टिकट दिया गया है l दूसरी तरफ पार्टी ने जलगांव से लोकसभा सदस्य उन्मेश पाटिल की जगह स्थानीय नेता स्मिता वाघ को मैदान में उतारा है l
जानकारी के लिए बता दें कि बीजेपी की इस लिस्ट में पंकजा मुंडे (बीड) का नाम आठ नए चेहरों में शामिल है l पंकजा ने परिवार के गढ़ बीड में अपनी छोटी बहन और मौजूदा सांसद प्रीतम मुंडे की जगह ली l बीजेपी की पहली सूची में गडकरी का नाम नहीं था, जिसके बाद शिवसेना (यूबीटी) प्रमुख उद्धव ठाकरे ने उन्हें विपक्ष के उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ने का खुला प्रस्ताव दिया था l नागपुर में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने दूसरी सूची में गडकरी के नाम की घोषणा के बाद पटाखे भी फोड़े l