सलमान खान का रियलिटी शो ‘बिग बॉस 17’ वैसे तो हमेशा ही से ही चर्चाओं में बना रहता हैं लेकिन हाल ही में ट्विस्ट और टर्न देखने को मिला l इस समय स्टैंड-अप कॉमेडियन मुनव्वर फारुकी और शो के कंटेस्टेंट घर में फिलहाल सबसे चर्चित कंटेस्टेंट्स में से एक हैं। मुनव्वर फारुकी के बारे में बिग बॉस के घर में हर रोज बारे में कुछ न कुछ नई बात निकलकर सामने आ रही है। हाल ही में मुनव्वर की एक्स गर्लफ्रेंड आयशा खान ने वीकेंड पर घर में एंट्री की और उन्हें एक्सपोज किया। शो के बाहर अब मुनव्वर को लेकर उनकी एक्स गर्लफ्रेंड नाजिला सिताशी ने बेहद ही हैरान कर देने वाले खुलासे किए हैं। उन्होंने भी कॉमेडियन को धोखेबाज कहा है।
मुनव्वर को गर्लफ्रेंड नाजिला सिताशी ने किया एक्सपोज
बता दें कि इंस्टाग्राम पर लाइव आकर मुनव्वर की गर्लफ्रेंड नाजिला सिताशी ने उन्हें एक्सपोज किया है। मुनव्वर के साथ रिश्ते में होने के बाद क्या चीजें हुईं उन्होंने इस बात को लेकर चौंकाने वाले कई खुलासे किए हैं l इसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इंस्टाग्राम पेज mrs_khabri के मुताबिक, नाज़िला सिताशी ने कहा है कि मुनव्वर ने अपनी सफाई में जो भी कहा, वह झूठ है।
नाजिला का इंस्टाग्राम वायरल वीडियो
बता दें कि मुनव्वर को लेकर नाजिला ने वीडियो में कहा, ‘उन्होंने बहुत सारा झूठ बोला है। ये सिर्फ आयशा खान की बात नहीं है, इसमें और भी औरतें शामिल हैं। यानी उसने मल्टी डेट किया और धोखा दिया।’ नाजिला ने वीडियो में आगे कहा, ‘मुझे आयशा और मुनव्वर के रिश्ते के बारे में नहीं पता था। मुझे कोई और कहानी बताई गई है। इसमें बहुत सारी लड़कियां इनवॉल्व हैं। मैं इस बारे में बात नहीं करना चाहती। अगर बात सिर्फ आयशा की होती तो मैं कुछ सोचती भी लेकिन ऐसा नहीं है।’
जानकारी के लिए बता दें कि नाजिला ने क्लियर किया हैं कि अब वह मुनव्वर से रिश्ता नहीं रखना चाहतीं। वह यह सब बताते हुए उस दौरान रोती रहीं l इंस्टाग्राम पर हाल ही में नाज़िला सिताशी ने एक नोट भी पोस्ट किया था और इशारों में बताया था कि ‘जो जैसा दिखाता है, जरूरी नहीं है कि वो वैसा ही हो।’ इस पोस्ट के बाद उन्होंने अपना इंस्टाग्राम अकाउंट डीएक्टिवेट कर दिया था। कुछ घंटों बाद वह फिर से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वापस आ गईं। इसी दौरान मुनव्वर फारुकी की एक्स गर्लफ्रेंड आयशा खान ने रियलिटी शो में एंट्री करने के बाद पहले ही इंटरनेट और घर दोनों को चौंका दिया है। आयशा खान ने सलमान खान के रियलिटी शो में आने के बाद कॉमेडियन के खिलाफ कई आरोप लगाए और उन पर डबल-डेटिंग का भी इल्जाम लगाया। इसी बीच कहानी तब दिलचस्प हो गई जब मुनव्वर फारुकी ने ‘दिल तोड़ने’ की बात कबूल कर ली।
मुनव्वर फारूकी लगे रोने, बुरा हाल
बता दें बिग बॉस फिर घर के अंदर आयशा खान का स्वागत करते हैं। सभी घरवाले आयशा से मिलते हैं। अंकिता उन्हें बिग बॉस का घर दिखाती हैं। वहीं दूसरी ओर मुनव्वर फारूकी रोने लगते हैं। मन्नारा और समर्थ मिलकर बाथरूम एरिया में मुनव्वर के बारे में बाक करते हैं। जैसे ही मुनव्वर आते हैं, दोनों चुप हो जाते हैं। मुनव्वर रोते हुए विक्की जैन से कहते हैं कि उन्हें अब यहां से बाहर निकलना है। विक्की उनसे पूछते हैं कि क्या उनका नाजिला के साथ क्लोजर हो चुका है या नहीं? दूसरी ओर अभिषेक के साथ समर्थ, अंकिता, विक्की और ईशा की गंदी लड़ाई हो जाती है। वो एक-दूसरे की खूब छीछालेदर करते हैं।