यूपीआई पेमेंट का इस्तेमाल करने वाले लोगो को एनपीसीआई ने एक तगड़ा झटका दिया है l अब यूपीआई पेमेंट पर यूजर्स को इंटरचेंज फीस के तौर पर शुल्क देना होगा l जैसा की सब जानते है कि बदलते वक़्त के साथ ही यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस यानी यूपीआई अब सभी लोगो के जीवन का एक हिस्सा बन चूका है l देखा जाए तो आजकल ज्यादातर लोग हर छोटी बड़ी खरीदारी के लिए यूपीआई के जरिये पेमेंट करना ज्यादा पसंद करते है l ऐसे में अब यूपीआई को संचालित करने वाला नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया ने 24, 2023 को जारी किए गए l सर्कुलर में कहा है कि यूपीआई से मर्चेंट ट्रांजैक्शन पर प्रीपेड पेमेंट इंस्‍ट्रूमेंट फीस लागू की जाएगी l
और नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया के द्वारा दिए गए नोटिफिकेशन के मुताबिक अगर कोई व्यक्ति प्रीपेड पेमेंट इंस्‍ट्रूमेंट जैसे मोबाइल वॉलेट के जरिए व्यापारियों को 2,000 रुपये से अधिक के पैसों ट्रांसफर करता है और ऐसी स्थिति में इसे इंटरचेंज फीस देनी होगी l और सबसे जरुरी व ध्यान देने वाली बात ये है कि PPI के अंतर्गत वॉलेट और कार्ड आता है l

कितनी देनी होगी इंटरचेंज फीस जानिए
सोशल मीडिया की रिपोर्ट के मुताबिक एनपीसीआई के सर्कुलर में 2,000 रुपये से अधिक के ट्रांजेक्शन पर ही यह इंटरचेंज फीस वसूला जाएगा l आपको बता दे कि यह फीस आमतौर पर 2,000 रुपये से अधिक की राशि का कुल 1.1 फीसदी होगा l एनपीसीआई ने अलग-अलग क्षेत्र के लिए अलग-अलग इंटरचेंज फीस तय की है l और साथ ही आपको बता दें कि कृषि और टेलीकॉम क्षेत्र में सबसे कम इंटरचेंज फीस वसूला जाएगा और यह चार्ज मर्चेंट ट्रांजैक्शंस यानी व्यापारियों को पेमेंट करने वाले यूजर्स को ही देना पड़ेगा l

किस पर नहीं होगी इंटरचेंज फीस
नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन के सर्कुलर के मुताबिक बैंक अकाउंट और PPI वॉलेट के बीच पीयर-टू-पीयर और पीयर-टू-पीयर-मर्चेंट में किसी तरह का ट्रांजैक्शन पर कोई शुल्क नहीं देना होगा l इस नए नियम को 1 अप्रैल से लागू करने के बाद एनपीसीआई इसकी समीक्षा 30 सितंबर, 2023 से पहले करेगा l

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version