10वे अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य में आज हिंदुस्तान स्काउट्स एंड गाइड्स, दिल्ली स्टेट द्वारा पूर्वी दिल्ली के ईस्ट विनोद नगर स्टेडियम में योग शिविर का आयोजन किया गया ।इस मौके पर श्री वी पी सिंह ( स्टेट चीफ कमिश्नर),श्री शिवलोचन प्रसाद (स्टेट कमिश्नर), श्री विनोद शर्मा (राज्य सचिव) और एस के वर्मा (कोषाध्यक्ष)के अलावा अन्य गणमान्य लोगों ने उपस्थित होकर हुए ।इस दौरान लोगों ने योग कर स्वस्थ के प्रति अन्य लोगों को सचेत किया।इस योगा के दौरान स्टेडियम में करीब 500 से भी अधिक लोगों ने योग किया ।इस अवसर पर स्टेट चीफ कमिश्नर श्री वी पी सिंह ने कहा कि योग शारीरिक और मानसिक रूप से स्वस्थ रहने में भी मदद करता है।तथा वहीं स्टेट कमिश्नर श्री शिव लोचन प्रसाद ने योग शिविर को सफल बनाने के लिए आए हुए सभी लोगों का तह दिल से धन्यवाद किया।आइए दिखाते है आपको हमारे रिपोर्टर की खास रिपोर्ट