माफिया अतीक अहमद के बेटे असद अहमद के एनकाउंटर को लेकर समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव के अपनी प्रतिक्रिया दी l सफा के प्रमुख ने इस एनकाउंटर को चुनाव से जोड़ते हुए कई सवाल खड़े किए है l

उन्होंने कहा कि पहले दिन से लेकर बीजेपी चुनाव को देखते हुए एनकाउंटर कर रही है l सपा प्रमुख ने अपनी प्रतिक्रिया में कहा , “मैं BJP से पूछना चाहता हूं कि जिन अधिकारियों ने एक ब्राह्मण मां-बेटी पर बुलडोज़र चलाया उन्हें क्यों नहीं मिट्टी में मिलाया? क्या आज का भारत यह है कि कमज़ोर की जान ले लें? क्या संविधान में जो अधिकार है वो नहीं मिलेंगे? उनको क्यों नहीं मिट्टी में मिला दिया l ”

उन्होंने कहा, “बलिया में एक छात्र नेता जो चुनाव लड़ना चाहता था, उसकी मुख्यमंत्री स्वजातीय लोगों ने मार मार कर के जान ले ली l क्या आज का भारत यह कि कमजोर की जान ले लेंगे. क्या आज का भारत यह है जो हमें संविधान में अधिकार मिले हैं वो नहीं मिलेंगे?”

Share.
Leave A Reply Cancel Reply
Exit mobile version