Picture Supply : SOCIAL
House Treatment for Pores and skin Redness

ठंड में त्वचा लाल होकर सूज जाती है। ये ठंड के कारण स्किन के खराब ब्लड सर्कुलेशन की वजह से होता है। इसलिए आपने देखा होगा कि सर्दियों में बहुत ठंड से आओ तो आंखों के नीचे सूजन और चेहरा लाल नजर आता है। ऐसे में कुछ लोग परेशान हो जाते हैं कि उन्हें सर्दी तो नहीं लग गई लेकिन, ऐसा नहीं है। ये बहुत ही नॉर्मल है और किसी के साथ भी हो सकता है। ऐसे में परेशान होने की जगह आपको इन टिप्स को फॉलो करना चाहिए। ये बेहद ही कारगर और झटपट तरीके से काम करते हैं। कैसे, जानते हैं।

रात को सोने से पहले करें ये काम:

  • गुनगुने पानी से धोएं चेहरा: अगर सर्दियों में आपका चेहरा लाल हो जाता है या चेहरे पर सूजन आती है तो इस समस्या से छुटकारा पाने के लिए रात को सोने से पहले गुनगुने पानी से चेहरा धो लेना चाहिए। ऐसा करने से रेडनेस कम हो जाएगी और इंफ्लेमेशन यानी सूजन को भी कम करने में मददगार है। तो, बस हल्का गर्म पानी करें, इसमें ठंडा पानी मिलाएं। पानी को छूकर देखें और ये हल्का गर्म हो तो इससे अपना चेहरा धो लें। इस प्रकार से ये आपके चेहरे की रेडनेस और सूजन को कम करने में मददगार है

  • एलोवेरा जेल लगाएं: अगर गुनगुने पानी से कोई असर नहीं होता है तो चेहरे की रेडनेस और सूजन को कम करने के लिए एलोवेरा जेल लगाएं। ये रेडनेस पर सबसे जल्दी काम करता है और त्वचा को अंदर से शांत कर देता है। दूसरा, ये एंटी इंफ्लेमेटरी है यानी कि ये चेहरे में सूजन को कम कर सकता है और आपको बेहतर महसूस करवा सकता है। इन दोनों उपायों का आपके चेहरे पर आप व्यापक असर देखेंगे। तो, बस सर्दियों में चेहरे में होने वाली सूजन और रेडनेस से परेशान न हों बस ये दो उपायों को अपनाएं। ये दोनों ही उपाय आपकी स्किन के लिए हमेशा ही काम करेंगे। 

 

Newest Way of life Information



Share.
Leave A Reply

Exit mobile version