अर्चना पूरन सिंह ने कई फिल्मो और टीवी शो में काम किया है लेकिन वह आए दिन “द कपिल शर्मा शो” की फीस की वजह से चर्चा में रहती है। अर्चना के 61वे जन्मदिन पर जानिए उनके एक एपिसोड का कितना चार्ज करती है अर्चना। यहां तक कि “कपिल शर्मा शो” के होस्ट कपिल भी अर्चना की हंसी और उनके डील-डॉल के लिए उनका मज़ाक उड़ाते रहते है।

एक शो का 10 लाख लेती है अर्चना

जानकारी के लिए बता दे कि बीते कुछ दिनों से “द कपिल शर्मा शो” ऑफ़एयर चल रहा है। लेकिन बीते कुछ सालो से अर्चना पूरन सिंह “द कपिल शर्मा शो” में नज़र आ रही है। शो में अर्चना का न ही कोई डायलॉग है और न ही उन्हें कोई एक्ट करना पड़ता है इसके बावजूद वह एक शो का मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक 10 लाख रुपए लेती है।

टीवी शो में भी नजर आ चुकी है अर्चना

अर्चना पूरन सिंह न केवल “द कपिल शर्मा शो” में बल्कि बहुत सारे टीवी शो में भी अपनी कला दिखा चुकी है। जिसमे श्रीमान-श्रीमती, जाने भी दो यारो, और वाह क्या सीन है जैसे शोज शामिल है। इनके आलावा अर्चना कुछ रियलिटी शोज भी जज कर चुकी है। जिसमे कॉमेडी सर्कस जैसे शो शामिल है।

फिल्मो में दिखाई अदाए

टीवी शोज के आलावा अर्चना कई दिग्गज एक्टर्स के साथ अपनी एक्टिंग का हुनर दिखा चुकी है। कुछ फिल्मे है – राजा हिंदुस्तानी, मोहब्बते, अग्निपथ, कुछ कुछ होता है, बोल बच्चन और आशिक़ आवारा।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version