मशहूर यूट्यूबर एल्विश यादव की पॉपुलैरिटी दिन पर दिन बढ़ती जा रही है। हाल ही में OTT BIGG BOSS सीजन 2 जीतने के बाद फिल्म इंडस्ट्री में भी उनके चाहने वाले देखने को मिल रहे हैं। जल्द एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला के साथ उनका म्यूजिक वीडियो ‘हम तो दीवाने’ (Hum To Deewane) रिलीज होने वाला है। बता दें रिलीज से पहले बॉलीवुड एक्ट्रेस ने उनकी तारीफों के पुल बांध दिए हैं।

एल्विश यादव कि फैन हुई उर्वशी

हरियाणा का राव साहब एल्विश यादव जिसका सिक्का पुरे गुड़गांव में चलता है। जिसकी करोड़ो फैन फोल्लोविंग है, जिसने अपनी चार्म से ऐसा सिस्टम हैंग किया कि सिर्फ 15 मिनट की वोटिंग ने OTT प्लेटफॉर्म BIGG BOSS सीजन 2 में वाइल्ड कार्ड एंट्री कर के विनर का ख़िताब अपने नाम कर लिया। तो वही दूसरी तरफ बॉलीवुड की ग्लैमर क्वीन, मिल्क ब्यूटी उर्वशी रौतेला और एल्विश यादव एक म्यूजिक वीडियो के लिए एक साथ बहुत जल्द नज़र आएंगे । एल्विश यादव के साथ काम करने को लेकर एक्ट्रेस काफी ज्यादा उत्साहित हैं। बता दें कि उर्वशी रौतेला और एल्विश यादव एक म्यूजिक वीडियो के लिए साथ आए हैं। सोशल मीडिया स्टार के साथ काम करने को लेकर Aashiq Banaya Aapne की एक्ट्रेस काफी ज्यादा उत्साहित हैं। उर्वशी ने कहा कि “एल्विश यादव ने ‘हम तो दीवाने’ में सचमुच कमाल का परफॉर्मेंस दिया है। उन्हें देख सभी काफी हैरान रह गए थे। मेरा मानना ​​है कि बॉलीवुड को एल्विश जैसे कद में लंबे हीरो की सख्त जरूरत है”।

एल्विश और उर्वशी का गाना इस दिन होगा रिलीज

बता दें एल्विश और उर्वशी की अच्छी खासी फैन फॉलोइंग है। ऐसे में दोनों को पहली बार एक साथ देखने का फैंस इंतजार नहीं कर सकते। दोनों स्टार्स का गाना ‘हम तो दीवाने’ 14 सितंबर को रिलीज होगा। गाने की रिलीज से पहले एक पोस्टर शेयर किया गया जिसमें दोनों का लुक रिवील किया गया है। पोस्टर में उर्वशी रौतेला एक ब्राइट रेड अनारकली सूट पहने हुए बेहद खूबसूरत नज़र आ रही है। इसके अलावा चेक शर्ट, काली पैंट और लेदर की जैकेट का स्टाइलिश कॉम्बिनेशन पहने हुए एल्विश यादव ज्यादा कैजुअल लग रहे है। वह आमतौर पर भी इसी तरह के लुक में नजर आते है जो उनको बहुत अलग बनाती है। उनका ऐसा लुक उनके फैंस को कभी पसंद आता है।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version