आखिर यह तो कोई नहीं जानता की राम जी का वास्तविक रूप केसा है ,लेकिन इन दिनों सोशल मीडिया पर भगवान श्री राम कि तस्वीर काफी तेज़ी से वायरल हो रही है,खबरों के मुताबिक यह तस्वीर AI द्वारा बनाई गयी है ,ये तस्वीर हिन्दू धर्मग्रंथों में भगवान श्रीराम के वर्णित जानकारी के अनुसार बनाई गई है,AI (आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस) जनरेटेड ये तस्वीरें तेजी से वायरल हो रही हैं,वायरल मैसेज के अनुसार AI ने ग्रंथों में दी गई जानकारी के अनुसार, भगवान राम 21 साल की उम्र में ऐसे दिखा करते थे।

लोगो द्वारा सोशल मीडिया पर काफी पसंद की जा रही है यह तस्वीर।

आपको बता दें सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे मैसेज के अनुसार ये वायरल हो रही भगवान श्री राम की तस्वीरें AI (आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस) से बनाई गई हैं। जिन्हें काफी पसंद किया जा रहा है। ऐसा कहा जा रहा है कि जब भगवान राम 21 साल के थे, तब वो ऐसे दिखते थे। इतना ही नहीं ये #JaiShreRam के साथ जमकर वायरल हो रही हैं।राम जी के स्थिर मन को शांत व्यहार को मत्तेनज़र रखते हुए इस तस्वीर का निर्माण किया है ,धार्मिक मान्यताओं अवं काल्पनिक स्फूर्ति में बताया की राम जी का मन बहुत हुई शांत ,चेहरे पर चन्द्रमा सा तेज़ ,और होठो पर मुस्कान उगते हुए सूर्य को दर्शाती है ,राम जी के रेशम जैसे केश को भी बड़ी बारीकी और ध्यान रखते हुए बनाया है। और रघुवंशी तिलक के साथ तस्वीर को बहुत ही सोंद्रय पूर्वक झलकाया है।

राम जी का मुस्कुराता चेहरा

आपको बता दें भगवान श्रीराम की दो तस्वीरें वायरल हो रही हैं जिसमें एक तस्वीर में तो वे सामान्य भाव में हैं तो दूसरी तस्वीर में वे हल्की सी प्यारी सी मुस्कान दे रहे हैं। इन दोनों ही भाव में डूबी भगवान ये दोनों ही तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी पसंद की जा रही हैं।दोनो ही तस्वीरो को देखकर राम जी का
व्यक्तित्व साफ़ नजर आ रहा है की वह बड़े ही मनमोहक ,और दयालु एवं निष्ठावान महापुरुष है।

जमकर की जा रही है वायरल ,लोगो में उत्साह और प्रेम देखने को मिला ,

आपको बता दें AI जनरेटेड ये फोटो शेयर करते हुए लिख रहे हैं कि वाल्मीकि रामायण, रामचरितमानस सहित तमाम ग्रंथों में दिए गए विवरणों के अनुसार यह भगवान श्री रामचंद्र जी की AI जनरेटेड फोटो है। वह 21 साल की उम्र में ऐसे दिखा करते थे।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version