कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने (मोदी सरनेम) मानहानि मामले में लोकसभा की सदस्यता से अयोग्य करार दिए जाने को लेकर पहली बार विदेश में बयान दिया है l राहुल गांधी ने अमेरिका दौरे के दौरान स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी के एक कार्यक्रम में कहा कि अभी मैंने अपना परिचय सुना l इसमें मुझे पूर्व सांसद कहा गया l उन्होंने कभी सोचा भी नहीं था कि मैं पहला व्यक्ति बनूंगा जिसे मानहानि के मामले में सबसे बड़ी सजा मिलेगी और लोकसभा की सदस्यता गंवानी पड़ेगी l राहुल ने आगे कहा कि लेकिन राजनीतिक तौर पर इससे मुझे ज्यादा बड़ा मौका मिला है l राहुल गांधी ने भारत जोड़ो यात्रा का जिक्र करते हुए कहा कि भारत में समूचा विपक्ष संघर्ष कर रहा है l संस्थाओं पर कब्जा है l लोकतांत्रिक लड़ाई लड़ने के लिए हम संघर्ष कर रहे हैं l इसीलिए कुछ महीनों पहले हमने पूरे भारत में यात्रा करने की सोची l
सदस्यता से अयोग्य होने को बताया बड़ा मौका :-
बता दें कि इस वक़्त राहुल गांधी अमेरिका के दौरे पर हैं l यहां तीन शहरों में उनका कार्यक्रम है l राहुल गांधी बुधवार 31 मई को कैलिफोर्निया की प्रतिष्ठित स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी पहुंचे l वहां उन्होंने भारतीय समुदाय के छात्रों से बात की और उनके सवालों के जवाब भी दिए l राहुल गांधी ने बताया कि साल 2000 में जब उन्होंने राजनीति ज्वाइन की थी, तो कभी नहीं सोचा था कि इस स्थिति से गुजरेंगे l राजनीति में आने के समय जो सोचा था, और आज जो कुछ भी चल रहा है, यह दोनों एक दूसरे से बिल्कुल अलग है l राहुल गांधी ने संसद सदस्यता के जाने का जिक्र करते हुए कहा कि उन्होंने कल्पना भी नहीं की थी कि ऐसा कुछ संभव है l उन्होंने आगे कहा कि मुझे लगता है कि इसने मुझे बड़ा अवसर दिया है l शायद जो अवसर मेरे पास होता, उससे बहुत बड़ा है l इसी तरह राजनीति कार्य करती हैं l इसी साल में मार्च में सूरत कोर्ट से आपराधिक मानहानि मामले में 2 साल की सजा के बाद सूरत की एक अदालत ने राहुल गांधी को दो साल की सजा सुनाई थी l फिर इसके बाद राहुल गांधी को लोकसभा की सदस्यता के लिए अयोग्य करार दिया गया था l राहुल गांधी ने सजा को सत्र न्यायालय में चुनौती दी है l विदेश से सपोर्ट मांगने के सवाल पर राहुल गांधी ने कहा कि मैंने कभी किसी से कोई सपोर्ट नहीं मांगा l मैं एकदम स्पष्ट हूं l यह हमारी लड़ाई है l यहां के भारतीय छात्रों से रिश्ता रखना चाहता हूं l हां, प्रधानमंत्री क्यों ऐसी जगहों पर आकर के लोगों के सवालों का जवाब नहीं देते?
बता दें कि इससे पहले राहुल ने बुधवार को सैन फ्रांसिस्को में भारतीयों को संबोधित किया था l इस दौरान राहुल गांधी ने नए संसद भवन, भारत में मुस्लिमों पर अत्याचार, एजेंसियों के इस्तेमाल समेत तमाम मुद्दों पर अपने विचार रखे और उनसे बात भी की थी l राहुल ने मोदी सरकार पर भी निशाना साधा था l उन्होंने पीएम मोदी पर तंज कसते हुए कहा कि उन्हें लगता है कि उन्हें सब के बारे में सबकुछ पता है l मोदी जी भगवान को भी ब्रह्मांड के बारे में समझा सकते हैं l