बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र शास्त्री पर एक व्यक्ति ने अभद्र टिप्पणी कर दी। इस व्यक्ति का यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल भी हुआ l फिर व्यक्ति की ऐसी हालत हुई जिसके बाद मजबूरन उसको धीरेंद्र शास्त्री से माफ़ी मांगनी पड़ी l
बता दें कि आगरा में बागेश्वर धाम सरकार के महंत धीरेंद्र शास्त्री पर एक युवक ने अभद्र टिप्पणी कर दी। उसने कुछ ऐसा बोला जिसको सुन कर शास्त्री के भक्त गुस्से में आ गए जिसके बाद उस युवक को लोगो ने जमकर धोया l प्रकरण आगरा के थाना अछनेरा के गांव जनूथा का है। स्थानीय निवासी युवक संदीप ने बुधवार को बागेश्वर धाम सरकार के महंत पं. धीरेंद्र शास्त्री के व्यक्तिगत जीवन पर ऐसी टिप्पणी कर दी l जैसा कि आप लोग जानते है कि मंगलवार को गुरु पूर्णिमा पर्व था। लोग अपने-अपने गुरुओं की पूजा कर रहे थे। उनसे आशीर्वाद ले रहे थे मगर गांव के एक युवक ने धीरेंद्र शास्त्री को लेकर जो कुछ कहा उसके बाद ग्रामीणों में आक्रोश फैल गया।
वायरल वीडियो का विवादित बयान :-
आरोपी युवक संदीप ने धीरेंद्र शास्त्री का फोटो लगाकर भीम आर्मी के चंद्रशेखर रावण को उनका बाप (पिता) कह दिया और ये बयान सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। जब उससे इस अभद्र टिप्पणी करने के बारे में पूछा तो वह अकड़ने लगा, जिसे देख महाकाल यूथ बिग्रेड के कार्यकर्ताओं का धैर्य जवाब दे गया। इसके बाद इस युवक की जमकर धुनाई लगाई। युवक ने माफी मांगते हुए कहा कि भविष्य में ऐसी गलती दोबारा नहीं करेगा। किसी भी धर्म के बारे कोई भी टिप्पणी भी नहीं करेगा।