मणिपुर में दो महिलाओं के साथ हुई बर्बरता की आग लोगो के दिलो से अभी बुझी नहीं कि पश्चिम बंगाल के मालदा में दो महिलाओं के साथ बदसलूकी और मारपीट का वीडियो सामने आया है l इससे पहले मणिपुर से भी एक ऐसा ही वीडियो वायरल हुआ था जिसमे दो महिलाओं को निर्वस्त्र कर घुमाने का वीडियो वायरल होने के बाद से सोशल मीडिया पर बवाल मचा हुआ है। वहीं अब दूसरी तरफ पश्चिम बंगाल के मालदा में दो महिलाओं के साथ बदसलूकी पर पहले बीजेपी सांसद लॉकेट चटर्जी ने भावुक हुईं, अब बीजेपी नेता अमित मालवीय ने हमला बोला है। अमित मालवीय ने ट्वीट कर ममता बनर्जी की चुप्पी पर निशाना साधा है। मालदा में चोरी का आरोप लगते हुए भीड़ ने महिलाओं को बेहरमी से पीटा। भीड़ ने महिलाओं के कपड़े फाड़ दिए और नग्न कर दिया।
आपको बता दें कि मालदा के बामनगोला की घटना के लिए बीजेपी आईटी सेल के चीफ अमित मालवीय ने सीएम ममता बनर्जी पर हमला बोला है। उन्होंने दो महिलाओं की बर्बरता के मामले में कार्रवाई नहीं करने के लिए सीएम की आलोचना की है। बीजेपी नेता ने ट्वीट किया कि मालदा के बामनगोला पुलिस स्टेशन के पाकुआ हाट इलाके में महिलाओं को निर्वस्त्र कर बेरहमी से पीटा गया, जबकि पुलिस मूकदर्शक बनी रही। अमित मालवीय का दावा है कि शर्मसार करने वाली घटना 19 जुलाई की सुबह की है। उन्होंने बताया कि जिन महिलाओं के साथ भीड़ ने यह शर्मसार करने वाली हरकत की, वह महिलाएं दलित समुदाय की है। इस पर अमित मालवीय ने लिखा है कि “इस घटना से ममता बनर्जी का दिल ‘टूट’ जाना चाहिए था। वह केवल आक्रोश जताने के बजाय कार्रवाई कर सकती थीं, क्योंकि वह बंगाल की गृह मंत्री भी हैं। सीएम ममता बनर्जी ने इस घटना की निंदा भी नहीं की है।”
सूत्रों के मुताबिक़ बताया जा रहा है कि 19 जुलाई को पीड़ित दोनों महिलाएं स्थानीय हाट गई थीं। इस दौरान हाट की अन्य महिलाओं ने उस पर चोरी का इलजाम लगाते हुए मारपीट शुरू कर दी। देखते ही देखते बाजार में मौजूद अन्य महिलाएं उग्र हो गईं और चप्पलों से दोनों को पीटना शुरू कर दिया। उन्मादी भीड़ ने दोनों के कपड़े फाड़कर निर्वस्त्र कर दिया। आरोप है कि इस पूरे घटनाक्रम के दौरान वहां मौजूद पुलिसकर्मी तमाशाई बने रहे। उन्होंने महिलाओं को भीड़ से बचाने की कोशिश नहीं की। बाद में पुलिस ने इस घटना में संज्ञान लेते हुए FIR दर्ज कर ली।
बता दें कि यह पहला मामला नहीं है जब बंगाल में महिलाओं को निर्वस्त्र कर पिटाई की गई है l चायत चुनाव के बाद हावड़ा में भी टीएमसी कार्यकर्ताओं पर बीजेपी समर्थक महिलाओं के साथ बदसलूकी का मामला सामने आया था। महिला ने ई-मेल के जरिये शिकायत कर बताया था कि 8 जुलाई को टीएमसी कार्यकर्ताओं ने पोलिंग बूथ में पिटाई की थी। महिला ने कपड़े फाड़ने और यौन उत्पीड़न का आरोप भी लगाया था। परन्तु बाद में पांचला पुलिस थाने ने मामले को झूठा बताकर खारिज कर दिया था।
बता दें कि मणिपुर हिंसा के दौरान दो महिलाओं के वीडियो वायरल होने के बाद टीएमसी ने बीजेपी को घेरा था। अब सोशल मीडिया पर बीजेपी नेता मालदा की घटना के लिए ममता बनर्जी से सवाल कर रहे हैं।