संसद में विपक्ष की तरफ से मोदी सरकार के खिलाफ लाए गए अविश्वास प्रस्ताव पर बहसबाजी और आरोपों का दौर जारी है। इस बहस में शामिल सभी विपक्ष के नेताओं ने एक-दूसरे पर जमकर आरोप लगाए और मणिपुर हिंसा को लेकर सरकार को जमकर घेरा l इससे पहले दूसरे दिन गृहमंत्री अमित शाह की तरफ से विपक्ष पर पलटवार किया गया l केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने कहा, मैं विपक्ष की इस बात से सहमत हूं कि मणिपुर में हिंसा का तांडव हुआ है। ये घटनाएं शर्मनाक हैं लेकिन उन पर राजनीति करना और भी ज्यादा शर्मनाक है। इससे पहले दूसरे दिन गृहमंत्री अमित शाह की तरफ से विपक्ष पर पलटवार किया गया, साथ ही शाह ने कहा कि उन्हें जनता का विश्वास प्राप्त है, इसीलिए इस अविश्वास प्रस्ताव से कुछ नहीं होगा l इस दौरान गृहमंत्री शाह ने राहुल गांधी पर भी खूब निशाना साधा l उन्होंने राहुल पर एक ऐसी बात कह दी, जिसके बाद सभी सांसद हंस पड़े l
बता दें कि विपक्ष के आरोपों पर सरकार की तरफ से जवाब देने उतरे गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि प्रधानमंत्री और उनके मंत्रिमंडल पर अविश्वास आपको हो सकता है, लेकिन देश की जनता को नहीं है l उन्होंने आगे मोदी सरकार की कई योजनाओं का जिक्र किया l उन्होंने कहा कि हमने देश के करोड़ों लोगों तक राशन पहुंचाने का काम किया है, हर घर जल देने का काम किया है, उज्ज्वला योजना मोदी जी लाए, किसानों को पैसा मोदी जी ने पहुंचाया l संसद में बिना राहुल गांधी का लिए गृहमंत्री अमित शाह उन पर तंज कसते हुए कहा कि इस सदन में एक ऐसे नेता हैं जिन्हें आज तक 13 बार राजनीति में लॉन्च किया गया और 13 बार ही फेल रहे l अमित शाह के राहुल गांधी पर इस तंज के बाद वहां मौजूद एनडीए सांसद हंस पड़े l
बता दें कि इसके बाद अमित शाह ने राहुल गांधी का जिक्र करते हुए कहा, उनकी एक लॉन्चिंग मैंने देखी है l उनकी एक लॉन्चिंग सदन में हुई थी, एक गरीब मां, जिसका नाम कलावती था…बुंदेलखंड में उसके घर वो नेता भोजन करने गए और यहीं बैठकर गरीबी का पूरा वर्णन कर दिया, लेकिन बाद में उनकी सरकार 6 साल तक चली, मैं पूछना चाहता हूं कि उस कलावती के लिए आपने क्या किया? उस गरीब कलावती को घर, बिजली, गैस, शौचालय, अनाज… ये सब देने का काम नरेंद्र मोदी ने किया l इसलिए जिस कलावती के घर आप भोजन पर गए हो, उसी को मोदी जी पर अविश्वास नहीं है, वो मोदी जी के साथ खड़ी है l
संसद में बहस के दौरान शाह ने मणिपुर में दोनों गुटों से शांति बनाए रखने का प्रस्ताव रखा। सदन ने इस प्रस्ताव को ध्वनि मत से पास कर दिया। इससे पहले राहुल गांधी ने अपने बयान में कहा था कि सरकार ने मणिपुर को तोड़ दिया है। पीएम मणिपुर नहीं गए क्योंकि उनके लिए मणिपुर हिंदुस्तान का हिस्सा नहीं है। लंका को हनुमान जी ने नहीं जलाया था, रावण के अहंकार ने जलाया था। रावण को राम ने नहीं मारा था, रावण के अहंकार ने ही उसे मारा था। भारत एक आवाज है। अगर इस आवाज को सुनना है तो अहंकार और नफरत छोड़नी होगी। केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कहा, राहुल गांधी ने भारत माता की हत्या की बात की और कांग्रेस के लोग यहां मेज थपथपा रहे थे, संसदीय इतिहास में ऐसा कभी नहीं हुआ। मणिपुर खंडित नहीं है, विभाजित नहीं है, वह देश का अभिन्न अंग है।