आयुष्मान खुराना की फिल्म ‘ड्रीम गर्ल 2’ इस शुक्रवार को थिएटर्स में रिलीज होने जा रही है। फिल्म के लिए एडवांस बुकिंग शुरू हो चुकी है। मगर थिएटर्स में पहले से ही GADAR 2, OMG 2 दोनों बड़ी फिल्मे जमकर कमा रही है। तो इस माहौल में ड्रीम गर्ल के लिए जनता में कुछ खासा उत्साह देखने को नहीं मिला रहा है। आयुष्मान की ड्रीम गर्ल 2 उस समय आ रही जहा पहले से ही साल की 2 बड़ी फिल्मे धुआँधार कमाई कर रही है।
गदर 2-OMG 2 के भौकाल में फंसी ‘ड्रीम गर्ल ‘ 2
आपको बता दें कि सनी देओल की ‘गदर 2’ और अक्षय कुमार की ‘OMG 2’ थिएटर्स में लगातार जमकर कमाई कर रही है। दोनों फिल्मे 11 अगस्त को बड़े पर्दे पर रिलीज़ हुई थी। एक साथ थिएटर्स में रिलीज हुईं इन दोनों फिल्मों ने ऐसा भौकाल बनाया है कि जनता के दिल-ओ-दिमाग में फिलहाल सिर्फ इन्हीं दोनों का नाम है। 22 सालो के इंतज़ार के बाद ग़दर 2 स्लिवर स्क्रीन पर रिलीज़ हुई जिसका फैंस को बेसब्री से इंतज़ार था। इन दो फिल्मों के बीच और किसी फिल्म पर जनता का ध्यान ही नहीं जा रहा है। जबकि इन दोनों की आंधी के बीच एक आयुष्मान खुराना कि फिल्म ड्रीम गर्ल 2 भी इसी 25 अगस्त को रिलीज़ होने वाली है।
क्या ड्रीम गर्ल 2 बन सकती है गेम चेंजर
आपको बता दें कि आयुष्मान खुराना की फिल्म ‘ड्रीम गर्ल 2’ इस शुक्रवार को थिएटर्स में रिलीज होने जा रही है। 2017 में आई ‘ड्रीम गर्ल’ एक सुपरहिट फिल्म थी। ड्रीम गर्ल आयुष्मान कि सब से सफल फिल्मों में से एक है। 2017 में आई ड्रीम गर्ल ने खूब पैसे कमाए थे। ये फिल्म मोस्ट एंटरटैनिंग फिल्मो में से एक है। मीडियम बजट में बनी हिट फिल्मों से लगातार अपनी धाक जमा रहे आयुष्मान के करियर में ये फिल्म सबसे बड़ी सुपरहिट बनकर आई थी। आयुष्मान की परफॉरमेंस तो हमेशा से लोगो को खूब पसंद आई है। इस बात पर कोई दो राय नहीं है कि ड्रीम गर्ल 2 भी सुपर-डुपर हीट होगी। यकीनन इसके सीक्वल से भी जनता को बहुत उमीदें है। मगर इन उम्मीदों को, पहले से थिएटर्स में चल रहीं दोनों बड़ी हिंदी फिल्मों के सामने एक बड़ा इम्तिहान देना पड़ सकता है।