बॉलीवुड में एक से बड़ी एक धमाकेदार फिल्म की दौड़ में आखिर किंग खान कैसे पीछे रह सकते थे l बॉलीवुड स्टार किंग खान ने भी फिल्मो की दौड़ में हिस्सा ले लिया और अब अपनी फिल्म जवान का ट्रेलर रिलीज कर दिया है l इसके साथ ही ट्रेलर रिलीज के बाद उन्होंने एक अनाउंसमेंट भी की है l
बता दें कि जो फैंस बड़ी बेसब्री से फिल्म जवान के ट्रेलर का इंतजार कर रहे थे, उनका इंतजार अब खत्म हो चुका है, क्योंकि फिल्म जवान का ट्रेलर रिलीज हो गया है l ट्रेलर रिलीज के बाद अब यह फिल्म 7 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है l बीते गुरुवार को शाहरुख ने फिल्म का ट्रेलर बुर्ज खलीफा से रिलीज किया है l किंग खान की फिल्म जवान का ट्रेलर रिलीज होते ही हर तरफ धमाल मच गया है l फैंस में अब ट्रेलर देखने के बाद फिल्म को लेकर उत्साह भर गया है l बता दें कि अभी तक लाखों लोग ट्रेलर को देख चुके हैं l इसमें शाहरुख खान के कई लुक दिखाए गए हैं l अपने लुक को लेकर शाहरुख खान ने एक अनांउसमेंट की है l जो वायरल हो रही है l
जानकारी के लिए आपको बता दें कि शाहरुख खान ने दुबई में बुर्ज खलीफा से जवान का ट्रेलर रिलीज किया l ट्रेलर के रिलीज के बाद शाहरुख ने फिल्म के बारे में बात की l खासकर उन्होंने अपने गंजे लुक के बारे में अपने फैंस को बताया l
आखिर क्या थी शाहरुख खान की अनाउंसमेंट?
बता दें कि शाहरुख ने कहा कि इस लुक के लिए मैं गंजा भी हुआ, और ये ऐसी चीज से जिसे मैं दोबारा अपनी जिंदगी में कभी नहीं करुंगा l ये पहली और आखिरी बार है जब मैं गंजा हुआ हूं l अभी आप लोगों के लिए मैं गंजा भी हो गया हूं l तो इसी की इज्जत के लिए चले जाना l क्या पता मौका मिले ना मिले दोबारा गंजा देखने का l
चलेया चलेया का अरेबिक वर्जन किया लॉन्च
शाहरुख खान ने स्टेज पर जिंदा बंदा गाने पर डांस किया l इसके साथ ही उन्होंने चलेया चलेया का अरेबिक वर्जन भी लॉन्च किया और उस पर डांस किया l लुक की बात करें तो शाहरुख इस इवेंट में ब्लैक टी-शर्ट, ब्लैक पैंट के साथ राल जैकेट पहने नजर आए थे l शाहरुख खान ने आखिरी में अपनी फिल्म का डायलॉग बोलकर फैंस को इंप्रेस कर दिया l उन्होंने कहा- बेटे को हाथ लगाने से पहले बाप से बात कर l
आपको बता दें कि फिल्म जवान के निर्देशक एटली कुमार है l फिल्म जवान में शाहरुख खान के साथ नयनतारा, विजय सेतुपति, सान्या मल्होत्रा और रिद्धि डोगरा अहम किरदार निभाते नजर आएंगे l