G-20 समिट के दौरान 8, 9 और 10 सितंबर को सिर्फ नई दिल्ली एरिया कंट्रोल जोन रहेगा। यहां आम ट्रैफिक पर पाबंदी होगी लेकिन इमरजेंसी सेवाओं में लगे लोगों को आने-जाने की इजाजत मिलेगी तो वही इसका प्रभाव कुछ जगहों पर देखने को मिलेगा। आइए बताते हैं- बस, ट्रेन, एयरपोर्ट, मेट्रो, स्कूल-कॉलेज और दफ्तर तक G-20 समिट के दौरान क्या खुला रहेगा और क्या बंद रहेगा।
पुलिस द्वारा G-20 एडवाइजरी
जानकारी के लिए बता दें कि राजधानी दिल्ली में G-20 समिट में शामिल होने वाले महमानों के लिए खास तैयारियां की गई है। इस दौरान दिल्ली वालों पर क्या असर पड़ने वाला है? इस पर दिल्ली पुलिस ने साफ कर दिया है कि दिल्ली में लॉकडाउन जैसी कोई स्थिति नहीं रहेगी। सिर्फ नई दिल्ली एरिया में ट्रैफिक बाधित रहेगा। वहीं, दिल्ली पुलिस ने लोग वहीं साथ ही दिल्ली पुलिस ने लोगों से अपील की है कि सभी ट्रैफिक एडवाइजरी का पालन करे। जानकारी के लिए आपको बताते चले की ये सारी एडवाइजरी दिल्ली ट्रैफिक पुलिस की वेबसाइट से लेकर दिल्ली पुलिस के तमाम प्लेट्फॉर्मस पर भी उपलब्ध है तो लोग आसानी से G-20 के लिए पुलिस द्वारा दिए एडवाइजरी देख सकते है।
कौन सी जगह पर जाने पर पाबंदी
आपको बता दें कि 8, 9 और 10 सिंतबर को सिर्फ नई दिल्ली एरिया कंट्रोल जोन है। जहां आम ट्रैफिक नहीं चलेगा लेकिन एमरजेंसी सेवा में लगे लोग या अस्पताल जाने वाले लोगो को पूरी आवाजाही की इजाजत होगी। जानकारी के लिए बता दें कि नई दिल्ली एरिया को कंट्रोल जोन में रखा गया है इसलिए सभी स्कूल-दफ्तर बंद रहेगा। साथ-साथ नई दिल्ली जिले के तहत आने वाले बैंक और वित्तीय संस्थानों को भी बंद रखा जायेगा। हालांकि सभी आवश्यक वस्तुओं से संबंधित दुकानें खुली रहेंगी। इसका पुलिस ने आश्वासन दिया है और साथ ही नई दिल्ली में मौजूद प्राइवेट ऑफिस भी इन दिनों बंद रहेंगे।