भारत से पढ़ने गए विद्यार्थी और वहां रह रहे भारतीय नागरिको को भारत सरकार ने सलाह के साथ उन्हें सावधानी बरतने को भी कहा है l विदेश मंत्रालय के अधिकारिक प्रवक्ता अरिंदम बागची ने सोशल मीडिया X पर पोस्ट लिखकर भारतीय नागरिको और स्टूडेंट्स के लिए एक एडवाइजरी जारी किया है। विदेश मंत्रालय ने अपने बयान में कहा है कि भारतीय नागरिको और छात्रों को एक वेबसाइट से रूबरू किया है l madad.gov.in के माध्यम से ओटावा या वैंकुवर में भारतीय उच्चायोग के साथ पंजीकरण से उच्चायोग और महावाणिज्य दूतावास को किसी भी आपातकालीन या अप्रिय घटना की स्थिति में भारत को भारतीय नागरिको के साथ बेहतर ढंग से जुड़ने में मदद मिलेगी। हाल ही में भारत और कनाडा के सम्बन्ध बिगड़ते नजर आ रहे है वजह बेहद बड़ी बताई जा रही है।
सूत्रों की माने तो कनाडा ने भारतीय राजनायिक को निष्काषित कर दिया था l जिसकी जवाबदेही में भारत ने भी नई दिल्ली में स्थित कैनेडियन राजनायिक को निष्काषित कर दिया है। कनाडा में 6 नेताओ की हत्या में भारत के हाथ का आरोप भारत के साथ पश्चिम देशो पर सनसनीखेज समूह बन चुका है। यह आरोप भारत के लिए एक बम विस्फोट से कम नहीं था और आरोप यह लगाए जा रहे है कि जून में कनाडा के खालिस्तानी टाइगर फाॅर्स ( KTF ) के हेड हरदीप सिंह निज्जर के कत्ल में भारत के आतंकवादी शामिल थे।