सलमान खान का रियलिटी शो ‘बिग बॉस सीजन 17’ इन दिनों काफी सुर्खियां बटोर रहा है। इसका एक नया प्रोमो आया है। बता दें बिग बॉस 17 की कंटेस्टेंट्स की लिस्ट में मुनव्वर फारुकी का नाम भी शामिल हैं l साथ ही नॉमिनेशन की बागडौर भी अब मुनव्वर फारूकी के हाथ में सौंप दी गई है। बिग बॉस 17 के घर में मुनव्वर फारुकी दर्शकों को एंटरटेन भी कर रहे हैं और शो में बराबर स्पॉट लाइट में बने हुए हैं। इसी बीच अब कॉमेडियन ने अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर बात की है l
कॉमेडियन मुनव्वर फारुकी
बता दें कि मुनव्वर फारुकी अपनी प्रोफेशनल लाइफ के लिए जाने जाते हैं। उनकी पर्सनल लाइफ पहली बार तब पब्लिक में सामने आई थी जब उन्होंने ओटीटी रियलिटी शो लॉक अप में हिस्सा लिया था। इनमें कॉमेडियन की टूटी हुई शादी भी शामिल है। जानकारी के लिए बता दें कि बिग बॉस 17 के घर में मुनव्वर फारूकी ने अपने बेटे और एक्स वाइफ को लेकर बात की। कॉमेडियन ने नील भट्ट से अपने बेटे के बारे में बात की और बेहद इमोशनल हो गए। मुनव्वर फारूकी ने एपिसोड में खुलासा किया कि उनकी एक्स वाइफ ने दूसरी शादी कर ली है और अब वो ऑफिशियली शादीशुदा है। मुनव्वर फारूकी ने बेटे के बारे में बताते हुए कहा कि अब बच्चे की कस्टडी उनके पास है। पिछले कई महीनों से वो उनके साथ रह रहे हैं और उससे इतना जुड़ गए हैं कि अब बिग बॉस हाउस में उसकी याद सता रही है।
मुनव्वर की गर्लफ्रेंड
बता दें अपने एक पुराने इंटरव्यू में मुनव्वर फारूकी ने अपनी एक्स वाइफ को लेकर बात की थी। उन्होंने बताया कि उन्होंने कहा कि वो अब एक्स वाइफ के साथ टच में नहीं हैं, और सिर्फ बेटे के खर्च को लेकर बातचीत करते हैं। मुनव्वर फारूकी पिछले काफी समय से सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर नाजिला सीतेशी को डेट कर रहेहैं। उन्होंने साल 2022 में अपने डेटिंग की बात ऑफिशियल कर दी थी। बिग बॉस 17 के घर में मुनव्वर फारुकी दर्शकों को एंटरटेन भी कर रहे हैं और शो में बराबर स्पॉट लाइट में बने हुए हैं।