उर्फी जावेद अक्सर अपने अतरंगी पहनावे के लिए ट्रोल होती नजर आती हैं l लेकिन क्या आप जानते हैं इस बार उनके लुक पर उन्हें जान से मारने की धमकी मिली हैं l जो बेहद ही शॉकिंग हैं l हाल ही में उर्फी जावेद ने इंस्टाग्राम पर अपना एक वीडियो शेयर किया था जिसमें वह भूल भुलैया के छोटा पंडित के लुक में नजर आई थी l परन्तु अब उर्फी का यह अजीबो-गरीब फैशन उसकी जान का खतरा बनता नजर आ रहा हैं l उर्फी को हाल ही में छोटा पंडित वाला लुक कॉपी करने के लिए जान से मारने की धमकी मिली है।
बता दें कि उर्फी जावेद अपने बेढंग से पहनावे को लेकर अक्सर चर्चाओं में बनी रहती हैं l कहीं उर्फी का मजाक उड़ाया जाता हैं तो कहीं पहनावे को लेकर ट्रोल किया जाता हैं l लेकिन कभी-कभी उनका ये फैशन उन्हें काफी नुकसान भी पहुंचाता है। इस बार भी कुछ ऐसा ही हुआ। उर्फी जावेद ने दो दिन पहले इंस्टाग्राम पर अपना एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें वह भूल भुलैया के छोटा पंडित के रूप में नजर आई थी। इसके बाद उन्हें जान से मारने की धमकी मिली l इसका खुलासा खुद एक्ट्रेस ने किया है।
उर्फी को मिला जान से मारने का धमकी भरा मेल
बता दें कि 29 अक्टूबर की शाम उर्फी जावेद ने इंस्टाग्राम पर अपना हैलोवीन पार्टी लुक शेयर किया था, जिसमें वह ऑरेंज और रेड कलर की धोती पहने, चेहरे पर लाल रंग लगाए गले में फूलों की माला पहने और कानों में अगरबत्ती लगाए हुए नजर आई थी l जिसके बाद अब उर्फी को जान से मारने का एक धमकी भरा मेल आया l इतना ही अभिनेत्री पर धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का भी आरोप लगाया गया।
उर्फी ने शेयर किया धमकी भरे मेल का स्क्रीनशॉट
आपको बता दें कि इस बात की जानकारी खुद उर्फी ने सोशल मीडिया एक्स पर शेयर की है और साथ ही कैप्शन में लिखा, मैं इस देश से हैरान और स्तब्ध हूं, मुझे एक फिल्म के एक किरदार को दोबारा बनाने में जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं, जबकि उस किरदार पर कोई रिएक्शन नहीं आया। उर्फी ने आगे बताया कि एक शख्स ने मेल करके लिखा, जो तुमने वीडियो अपलोड किया है उसे डिलीट कर, नहीं तो जान से मारने में टाइम नहीं लगेगा। वहीं एक और शख्स ने मेल किया-हमारे हिंदू धर्म को बदनाम कर रही है उर्फी जावेद। बीच चौराहे पर गोली मारेंगे।