Koffee With Karan 8 Episode 3 फिल्म निर्माता करण जौहर का नाम इस समय में उनके पॉपुलर शो कॉफी विद करण सीजन 8 को लेकर लगातार चर्चा में बना हुआ है। हाल ही में इस शो के दो एपिसोड में सुपरस्टार हिट हो चुके है। अब शो के तीसरे एपिसोड में बतौर गेस्ट एक्ट्रेस सारा अली खान और अनन्या पांडे नजर आएंगी।
B TOWN की खूबसूरती आई Koffee With Karan में
बता दें बॉलीवुड फिल्ममेकर्स करण जौहर के फेमस चैट शो कॉफी विद करण 8 को लेकर आए दिन कोई न कोई अपडेट सामने आती रहती है। करण के इस शो के दो एपिसोड में अब तक फिल्मी सितारों का मेला लगा हुआ है। बता दें हाल ही में इस शो के पहले दो एपिसोड में सुपरस्टार रणवीर सिंह दीपिका पादुकोण सनी देओल और बॉबी देओल भी शिरकत कर चुके हैं। शो के तीसरे एपिसोड में बतौर गेस्ट एक्ट्रेस सारा अली खान और अनन्या पांडे नजर आएंगी। ऐसे में फैंस कॉफी विद करण सीजन 8 के तीसरे एपिसोड का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। जानकारी के लिए बता दें कॉफी विद करण 8 के इस अपकमिंग एपिसोड में बी टाउन की बेस्टी और एक्ट्रेस सारा अली खान और अनन्या पांडे की जोड़ी नजर आने वाली है। इस दौरान सारा अनन्या के रिलेशनशिप को लेकर बड़ी बात कह दी है।
शुभमन संग रिलेशनशिप पर बोली सारा
बता दें करण जौहर ने अपने इंस्टाग्राम पर शो का लेटेस्ट प्रोमो पोस्ट किया है। इस वीडियो में वे सारा अली खान और अनन्या पांडे संग बातचीत करते नजर आ आ रहे हैं। इसी वीडियो में करण सारा से पूछते नजर आ रहे हैं कि आपकी और शुभमन गिल की डेटिंग की काफी अफवाहें उड़ी थी जिसके जवाब में एक्ट्रेस कहती हैं कि आप गलत सारा को लेकर आए हैं करण जिसके बाद एक्ट्रेस मुस्कुराते हुए कहती हैं कि- सारी दुनिया गलत सारा के पीछे पड़ी है। सारा अली की इन बातो से साफ अंदाज़ा लग चुका है कि शुभमन गिल की सारा कोई और है। बता दें कि सारा अली खान ने इस एपिसोड में सिर्फ शुभमन और सारा तेंदुलकर के रिश्ते को कंफर्म करने के साथ ही अनन्या पांडे और आदित्य रॉय कपूर के रिलेशनशिप का भी राज खोला है।