WhatsApp एक ऐसी मेसेंजर ऐप हैं जो बेहद ही पॉपुलर हैं और सबकी जरुरत भी हैं l इसकी पॉपुलैरिटी कभी किसी से छिपी नहीं है l WhatsApp के आने के बाद से ही टेलिकॉम कंपनियों की तरफ से दिए जाने वाले Textual content material मैसेज का यूज़ और प्रभाव कम हो गया है l क्या आपके जहन में कभी ऐसा कोई ख्याल आया हैं कि अगर WhatsApp की तरफ से आपको बैन कर दिया जाए और आप इस मैसेजिंग ऐप की सर्विस का फायदा ना उठा पाएं, तब आप क्या करेंगे? आइए हम आपको ऐसे ही कुछ गलतियों के बारे में बताने जा रहे हैं जिसे करने से आपका अकाउंट हमेशा के लिए बैन हो सकता है l
फेक नाम और फोटो ना लगाएं
बता दें कि अगर आप अपने WhatsApp प्रोफाइल पर किसी और यानी फेक नाम और फोटो लगाते हैं तो ऐसी गलती करने से आपका अकाउंट हमेशा के लिए बैन हो सकता हैं l यदि आप किसी सेलिब्रिटी या खिलाड़ी का फोटो लगाते हैं, तो वह अलग बात है l अगर आम व्यक्ति की फोटो का इस्तेमाल करके किसी के साथ फ्रॉड या नुकसान पहुंचाते हैं जिसकी वजह से आपको आपके अकाउंट से हमेशा के लिए हाथ धोना पड़ सकता हैं l
Spam मैसेज से दूरी बनाए रखे
जानकारी के लिए बता दें कि सभी WhatsApp यूजर्स को स्पैम मैसेज्स से दूर रहना चाहिए l अगर आप मैसेजिंग ऐप पर लगातार स्पैम मैसेज ग्रुप या फिर ब्रॉडकास्टिंग के के जरिए शेयर कर रहे हैं इसकी कीमत आपको अपना अकाउंट खो कर चुकानी पड़ेगी l
पोर्नोग्राफी से रहें दूर
यदि आप किसी को WhatsApp पर जाने-अनजाने में पोर्नोग्राफी से जुड़ी क्लिप या फोटो इमेज शेयर कर देते हैं, तो यह ना सिर्फ गैर कानूनी काम है, बल्कि इससे आपका अकाउंट भी बैन हो जाएगा l जितना हो सके ऐसी गलती करने से बचें l
धर्ड पार्टी ऐप्स के यूज़ से बचें
बता दें कि सबसे ज्यादा आपको धर्ड पार्टी ऐप्स के यूज़ से बचना चाहिए l यदि आप WhatsApp ऐप्स के नाम से मिलते जुलते दूसरे ऐप्स जैसे WhatsApp Delta, GBWhatsApp, WhatsApp plus आदि का इस्तेमाल करते हैं, तो आपका वॉट्सऐप अकाउंट हमेशा के लिए बंद हो सकता है l इसके साथ ही अगर कई यूजर्स आपके वॉट्सऐप अकाउंट की रिपोर्ट करते हैं, तो फिर आपका वह अकाउंट बैन हो सकता है l इसलिए इस बात का अधिक ध्यान रखे की आप स्पैम जैसा कंटेंट शेयर ना करें l
फेक न्यूज शेयर ना करें
आपको इस बात का भी बेहद ध्यान रखना चाहिए कि आप कभी कोई फेक न्यूज को शेयर न करे l ऐसा बहुत बार होता हैं कि कई यूजर्स एक मैसेज की जानकारी को चेक किए बिना ही, उसे कई वॉट्सऐप ग्रुप में शेयर कर देते हैं लेकिन आपको ऐसा करने से बचना चाहिए l ऐसा करना ना सिर्फ समाज के लिए खतरनाक साबित हो सकता है, बल्कि उससे आपका अकाउंट भी बैन हो सकता है l