हम बात कर रहे हैं एक ऐसे केक आर्टिस्ट की जिनके हाथ से बने केक को देखने के बाद लोग हैरान ही रह जाते हैं l क्योंकि लोगो को पहली बार में इस बात पर यकीन नहीं होता कि वह किसी केक को देख रहे हैं l और हां, इन केक को काटने के लिए बड़ा दिल चाहिए, क्योंकि यह केक इतने खूबसूरत हैं कि इनपर छुरी चलाने का मन ही नहीं करता l
जी हां हम बात कर रहे हैं सुपर टैलेंटेड अंतरराष्ट्रीय केक आर्टिस्ट और मोंडियस बेकरी की फाउंडर डॉ. संगीता वर्मा की l यह ऐसे केक बनाती हैं जिनको देखकर हर कोई हैरान है l उनकी यही कला आज उनकी काबिलियत को बयां कर रही है l वह केक को ऐसे डिजाइन करती हैं कि केक की खूबसूरती में चार चांद लग जाते हैं l लोगों को उनके के काफी पसंद आते थे l इसलिए उन्होंने अपनी मोंडियस बेकरी की शुरुआत भी की l इतना ही नहीं डॉ. संगीता वर्मा को बेस्ट केक आर्टिस्ट के अवार्ड से कई बार सम्मानित भी किया गया हैं l बता दें कि हाल ही में एलीट च्वाइस अवार्ड्स सीज़न 3 के कार्यक्रम में अंतरराष्ट्रीय केक आर्टिस्ट और मोंडियस बेकरी की फाउंडर डॉ. संगीता वर्मा को बेस्ट केक आर्टिस्ट के अवार्ड से सम्मानित किया गया l