14वाँ वैश्विक आर्थिक शिखर सम्मेलन “महिला उद्यमियों को वैश्विक अवसरों के लिए सशक्त बनाना” विषय पर केंद्रित था। इस कार्यक्रम का संचालन भारतीय महिला उद्यमियों के संघ (FIWE), संयुक्त राष्ट्र औद्योगिक विकास संगठन (UNIDO-ITPO), बहरीन और एमएसएमई मंत्रालय द्वारा किया गया।
इस कार्यक्रम का आयोजन 1 और 2 मार्च 2024 को एयरोसिटी के प्राइड प्लाजा होटल में किया गया। महिला उद्यमियों को वैश्विक स्तर पर सशक्त बनाने और उत्थान और प्रगति की उनकी राहें सुगम बनाने के उद्देश्य से इस सभा को एक ज्ञानवर्धक कार्यक्रम का रूप दिया गया था ।
सम्मेलन के दौरान, उपस्थित लोगों को वैश्विक व्यापार अवसरों का पता लगाने, परस्पर चर्चा करने, नेटवर्क बनाने और उनका लाभ उठाने का अवसर मिला।
एमएसएमई (सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम) के माननीय मंत्री श्री नारायण तातु राणे इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि थे।
कार्यक्रम के उद्घाटन के बाद, उद्यमिता, डिजिटलीकरण, नवाचार, सीमा पार ई-कॉमर्स की दुनिया जैसे विषयों पर विद्वतापूर्ण पैनल चर्चाओं की एक श्रृंखला का आयोजन किया गया जिसमें 28 देशों के विशेषज्ञों, राजदूतों और प्रतिनिधित्व के साथ ज्ञान से भरे अनेक सत्र हुए जो बेहद प्रेरणादायक और सशक्त थे। लीक से हटकर, अपने आप में अनूठे उद्यमशील मस्तिष्क रखने वाले उद्यमियों के लिए मंच तैयार करने के वास्ते सफलता से जुड़ी कहानियों की एक श्रृँखला भी साझा की गई।
सत्र की शुरुआत FIWE की अध्यक्ष रजनी अग्रवाल के गर्मजोशी भरे स्वागत भाषण के साथ हुई, जिन्होंने संबंधित विषयों पर ज़ोरदार चर्चा करने के लिए उपस्थित लोगों के प्रति उत्साह और आभार व्यक्त किया। इस कार्यक्रम की संकल्पना और कार्यान्वयन FIWE की कार्यकारी निदेशक सुश्री रूपाली गुप्ता द्वारा किया गया था।
कार्यक्रम के पहले दिन का समापन डिजाइनरों द्वारा सुसंकल्पित ‘फैशन शो’ के साथ किया गया और दूसरे दिन, शीर्ष महिला उद्यमियों को उनकी अनुकरणीय उद्यमशीलता और उपलब्धियों के लिए ‘प्रियदर्शनी पुरस्कार’ से सम्मानित किया गया। यह आयोजन अपने आप में गहन ज्ञान, विचारों और गठबंधनों का एक वैश्विक समूह और मिश्रण रहा जिसमें सभी एक साथ आए और भविष्य की राहों का अन्वेषण किया।