"बेंगलुरु में आरसीबी बनाम दिल्ली कैपिटल्स आईपीएल मैच के दौरान बासी खाना परोसने पर कर्नाटक क्रिकेट समिति के खिलाफ मामला - इंडिया टुडे"

IPL मैच के दौरान एक दर्शक ने लगाया बासी खाना देने का आरोप, KSCA के मैनेजमेंट के खिलाफ हुई FIR दर्ज

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के पूर्व कप्तान विराट कोहली के होम ग्राउंड चिन्नास्वामी स्टेडियम को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई हैं l दिल्ली कैपिटल्स और बेंगलुरु के बीच यहां 12 मई को मैच खेला गया था l इसी मैच के दौरान एक दर्शक ने बासी खाना देने का आरोप लगाते हुए KSCA के मैनेजमेंट और कैंटीन मैनेजर के खिलाफ FIR दर्ज कराई है l

आपको बता दें कि इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 सीजन अपने रोमांचक और बेहतरीन मुकाबलों के साथ प्लेऑफ में एंट्री करने जा रहा है l वहीं इसी बीच एक विवादित मामला सामने आया हैं l दरअसल, आईपीएल के दौरान दर्शकों को स्टेडियम में बासी खाना दिया जा रहा है l यह मामला विराट कोहली के होम ग्राउंड बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम से सामने आया है l अब इसी आरोपों के चलते कर्नाटक स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन (KSCA) के मैनेजमेंट के खिलाफ FIR दर्ज कराई गई है l

क्या हैं पूरा मामला आइए जानते हैं?

बता दें कि कर्नाटक स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन (KSCA) के मैनेजमेंट के खिलाफ आईपीएल के दौरान दर्शकों को स्टेडियम में बासी खाना दिए जाने का आरोप लगाया गया हैं l यह FIR 23 साल के चैतन्य ने कब्बन पार्क पुलिस स्टेशन में दर्ज कराई है l दिल्ली कैपिटल्स और बेंगलुरु के बीच 12 मई को एकतरफा मुकाबला खेला गया था l

कैंटीन का खाना खाने के बाद चैतन्य की हुई तबीयत खराब

दरअसल, चैतन्य भी आईपीएल मैच देखने स्टेडियम पहुंचे थे l इस दौरान उन्होंने कैंटीन का खाना खाया जिसके बाद उनका पेट खराब हो गया l इसके बाद चैतन्य बैठे-बैठे ही गिर पड़े l स्टेडियम के कर्मचारियों ने मदद की और उन्हें स्टेडियम के बाहर एम्बुलेंस में प्राथमिक उपचार दिया गया l डॉक्टर ने बताया कि उन्हें फूड पॉइजनिंग हुआ है l ऐसे में चैतन्य ने आरोप लगाया है कि कैंटीन के खाने के बाद उनकी तबीयत बिगड़ी है l वहीं अब चैतन्य ने बासी खाना देने के मामले में KSCA के मैनेजमेंट और कैंटीन मैनेजर के खिलाफ FIR दर्ज कराई है l दर्ज शिकायत के मुताबिक, मैच के दौरान चैतन्य ने कैंटीन से घी चावल, इडली, चना मसाला, कटलेट, रायता और ड्राय जामुन लिए थे l दरअसल, चैतन्य अपने दोस्त गौतम के साथ मैच देखने गए थे l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *