दिल्ली में गुरुवार को मोदी सरकार में मंत्री और लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के प्रमुख चिराग पासवान ने अपनी पार्टी के सभी सांसदों को सम्मानित किया। इस समारोह के दौरान चिराग पासवान ने लोगो को संबोधित करते हुए कहा कि “जब हालात हमारे खिलाफ थे, तब भी पार्टी ने अच्छा प्रदर्शन किया और हमने पांच सीटों पर चुनाव लड़ा और सभी लोकसभा सीटों पर जीत हासिल की। आज पार्टी के सभी 5 सांसद आपके सामने मौजूद हैं। आज की बैठक का मकसद सांसदों को आपसे परिचित कराना है और सांसदों को आपसे परिचित कराना है।”
जानकारी के लिए बता दें कि बिहार में लोकजन शक्ति पार्टी (रामविलास) ने एनडीए के सहयोगी के तौर पर पांच सीटों पर चुनाव लड़ा था, और पांचों सीट पर जीत दर्ज की थी। अगर बात करें हाजीपुर में चिराग पासवान की वोट की तो एक लाख 70 हजार 105 वोट के अंतर से चुनाव जीते थे। लोक सभा चुनाव में जीत के बाद पीएम मोदी की नई सरकार में चिराग को खाद्य प्रसंस्करण उद्योग विभाग दिया गया है।
बता दें समारोह के दौरान केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने कहा कि “जब परिस्थितियां हमारे विरुद्ध थीं, तब भी पार्टी ने अच्छा प्रदर्शन किया और हमने पांच की पांच सीटें जीती। आज आपके सामने पार्टी के सभी पांचों सांसद मौजूद हैं। आज की बैठक इस उद्देश्य के साथ रखी गई है कि आप सबका परिचय पार्टी के सांसदों से होगी, पार्टी के सभी सांसदों का परिचय आपके साथ हो।”
बता दें कि चिराग की पार्टी LJP (रामविलास) के 5 सांसद जीतकर आए हैं। हाजीपुर के सांसद और लोजपा (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान को मोदी कैबिनेट 3.0 में शामिल किया गया है l चिराग पासवान को खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्रालय मिला है l मंत्रालय मिलने के बाद चिराग ने कहा कि मैं बहुत खुश हूं कि पीएम मोदी ने मुझे ये मौका दिया l