तेरापंथ प्रोफेशनल फोरम, दिल्ली की ओर से वर्ष 2024-25 के लिए नई कार्यकारिणी समिति का शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन दिल्ली में किया गया। अणुव्रत भवन में हुए इस कार्यक्रम के साथ ही तेरापंथ प्रोफेशनल फोरम, दिल्ली ने एक नया कीर्तिमान स्थापित किया है और कविता बरड़िया के रूप में टीपीएफ दिल्ली की कमान पहली बार एक महिला अध्यक्ष को मिली है। साध्वी श्री कुंदन रेखा जी के सानिध्य में हुए इस शपथ ग्रहण समारोह में टीपीएफ दिल्ली की नई कार्यकारिणी समिति को मुख्य अतिथि और केएलजे ग्रुप के चैयरमेन श्री केएल जैन ने शपथ दिलवाई। इस दौरान श्री केएल जैन ने टीपीएफ दिल्ली की नई कार्यकारिणी समिति को शुभकामनाएँ और बधाई दी।
200 लोगों की उपस्थिति
इस शपथ ग्रहण समारोह में करीब 200 लोगों ने अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई। नई कार्यकारिणी समिति में वाइस प्रेजिडेंट श्री कमल रामपुरिया, श्री पांची जैन, श्री प्रभात खटेर, श्री राहुल जैना और श्री सुनील महनोत बनाए गए हैं। साथ ही सचिव श्री हिमांशु कोठारी और श्री कोषाध्यक्ष दीपक कुचेरिया को बनाया गया है। वहीं संयुक्त सचिव श्री जैनेंद्र जैन, श्रीमति प्रीति दुगड़, श्रीमति स्वाति जैन, श्री वैभव जैन और आयोजक सचिव श्रीमति पूजा जैन को बनाया गया है।
राजनीतिक हस्तियों ने दी शुभकामनाएँ
इसके साथ ही टीपीएफ दिल्ली की नई कार्यकारिणी समिति को भारत सरकार में सड़क परिवहन, राजमार्ग एवं कॉरपोरेट कार्य मंत्रालय में राज्य मंत्री श्री हर्ष मल्होत्रा ने शुभकामना संदेश के साथ एक पत्र भी लिखा। जिसमें उन्होंने कहा, ‘टीपीएफ प्रोफेशनल्स के माध्यम से समाज और देश के विकास में अपना श्रेष्ठतम योगदान दे रहा है। ये अत्यंत सराहनीय कार्य है। विश्वास है कि फोरम की नई टीम नई ऊर्जा और दूरर्शिता के साथ फोरम की गतिविधियों को और तीव्रता प्रदान करेगी। फोरम की नई टीम को मैं बधाई देता हूं और ईश्वर से प्रार्थना करता हूं आप सभी का कार्यकाल शानदार सफलताओं से भरा हो।‘ इसके साथ ही केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, लोकसभा सांसद मनोज तिवारी और लोकसभा सांसद बांसुरी स्वराज ने भी टीपीएफ दिल्ली की नई टीम को शुभकामनाएं दी। वहीं टीपीएफ दिल्ली के शपथ ग्रहण समारोह के दौरान नई अध्यक्ष कविता बरड़िया ने अपने कार्यकाल में किए जाने वाले कार्यों की रूपरेखा बताई और समाज कल्याण के लिए अपना विजन बताया
विशिष्ट अतिथि हुए शामिल
इस कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में आजादशत्रु श्री मांगीलाल सेठिया, केएलजे ग्रुप के चैयरमेन श्री केएल जैन, टीपीएफ गौरव और कल्याण परिषद संयोजक श्री केसी जैन, टीपीएफ गौरव श्री संपत मल नाहटा, टीपीएफ के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री विजय नाहटा, टीपीएफ नॉर्थ जैन अध्यक्ष श्री राजेश कुमार जैन, चीफ ट्रस्टी अणुव्रत विश्वभारती श्री तेज करण सुराणा, जेएसटी महासभा उपाध्यक्ष श्री संजय खटेड़, तेरापंथ सभा दिल्ली अध्यक्ष श्री सुखराज सेठिया, तेरापंथ सभा दिल्ली सचिव श्री प्रमोद घोड़ावत, जीतो नॉर्थ जोन चैयरमैन श्री रमन जैन, एबीटीएमएम राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्रीमति सुमन नाहटा, साउथ दिल्ली महिला मंडल अध्यक्ष श्रीमति शिल्पा बैद, एनईसी मेंबर- श्रीमति जया राखेचा, श्री सुनिल भंसाली, श्री नवनीत दुगड़, श्री श्रेणिक जैन, श्री अंकित श्यामसुखा, श्रीमति हेमा चोरड़िया और अन्य सम्मानित लोगों ने कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई।
साइबर सिक्योरिटी का कार्यक्रम
शपथ ग्रहण कार्यक्रम के दौरान दिल्ली साइबर पुलिस का एक साइबर सिक्योरिटी से जुड़ा एक सेशन भी रखा गया। जिसमें दिल्ली पुलिस ने बताया कि कैसे आज के दौर में अलग-अलग तरीके से साइबर फ्रॉड को अंजाम दिया जा रहा है और कैसे इनसे बचाव किया जा सकता है। कार्यक्रम का संचालन एनईसी मेंबर श्री श्रेणिक जैन ने किया, साथ ही टीपीएफ दिल्ली के एडवाइजर श्रील लुंकर का भी कार्यक्रम में योगदान रहा और आभार ज्ञापन टीपीएफ दिल्ली के सचिव श्री हिमांशु कोठारी ने किया।