IGI Airport Data: पुरानी कहावत है अपराधी कितना ही शातिर हो, पर कोई न कोई ऐसा सुराग छोड़ ही जाता है, जो कानून के हाथ गुनहगार की गर्दन तक पहुंचा देते हैं. कुछ ऐसा ही दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल (आईजीआई) एयरपोर्ट पर देखने को मिला है. खुद को बड़का होशियार समझ रहे कुछ शातिर लोगों ने सिक्योरिटी एजेंसीज को चकमा देने के लिए प्लान तैयार किया था. इस बार, उनको इस बात का पूरा भरोसा था कि कोई कुछ भी कर ले, उनकी चाल को नहीं पकड़ सकेगा.
लेकिन, आईजीआई एयरपोर्ट पहुंचने के बाद ठीक इसके उल्टा हुआ. ऐन वक्त पर एयर इंटेलिजेंस यूनिट (एआईयू) के हाथ एक ऐसा सुराग लग गया, जिसको हाथ लगाते ही लाखों रुपए का राज फड़फड़ाकर बाहर आ खड़ा हुआ. यहां आपको यह जानकर हैरानी होगी कि यह सुराग कुछ और नहीं, बल्कि एक नीला रंग की साधारण सी इमेज थी. दरअसल, कस्टम की एआईयू को इंटेलिजेंस इनपुट मिला था रियाद से भारी तादाद में सोने की तस्करी होने वाली है और इस बार स्मगलर्स ने मॉरस ऑपरेंडी बेहद यूनिक है.
यह भी पढ़ें: दिल्ली के लिए टेकऑफ हुई थी फ्लाइट, बीच रास्ते हाईजैक कर लाया गया लखनऊ, हाईजैकर्स की डिमांड- राम मंदिर… लखनऊ से दिल्ली के लिए उड़ान भरने वाली इंडियन एयरलाइंस की फ्लाइट आईजीआई एयरपोर्ट पहुंचती, इससे पहले उसके हाईजैक की खबर ने पूरे देश में हड़कंप मचा दिया. वहीं, राम मंदिर से जुड़ी हाईजैकर की मांग जानने के लिए सिक्योरिटी एजेंसीज के हाथ पैर फूल गए. क्या था पूरा मामला, जानने के लिए क्लिक करें.
रियाद से आए पैसेंजर पर टिकी निगाह, और फिर…
सीनियर ऑफिसर के अनुसार, कस्टम ने भी इस टॉस्क को एक चैलेंज की तरह लिया. इसके बाद, रियाद से आने वाली सभी फ्लाइट्स पर अपनी निगरानी बढ़ा दी गई. निगरानी की कवायद को कुछ इस तरह आगे बढ़ाया गया कि पैसेंजर्स को तकलीफ भी न हो और स्मगलर उनके जाल से निकल कर बाहर भी न जा सके. एक लंबी कवायद के बाद एआईयू की निगाह एक पैसेंजर पर जाकर टिक गई. संदेह के आधार पर इस पैसेंजर के बैग को एक्स-रे में डाला गया. बैग के भीतर कस्टम के स्क्रीनर्स को कुछ नजर नहीं आया.
यह भी पढ़ें: ₹100000 में हुई थी किस्मत की डील, बैंकॉक में खेला जाना था पूरा खेल, लेकिन गोंद के कतरों ने बदल दिया पूरा पांसा... आईजीआई एयरपोर्ट पुलिस ने गोंद के कतरों की मदद से दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पहली गिरफ्तारी आईजीआई एयरपोर्ट से हुई है, जबकि दूसरी गिरफ्तारी अमृतसर से की गई है. क्या है पूरा मामला, जानने के लिए क्लिक करें.
टांय-टांय फिस्स हो गया बड़के होशियारों का खेल
इसी बीच, कस्टम के एक स्क्रीनर की निगाह बैग के बीडिग की तरफ गई. एक्स-रे में इस बीडिंग का रंग नीला नजर आ रहा है. बस फिर क्या था, कस्टम को वह मिल गया था, जिसकी तलाश वह लंबे समय से कर रहे थे. कस्टम ने बैग को की बीडिंग को काट कर ब्लैक रबर कोटेड तार बाहर निकाला गया. इसके बाद, जैसे ही ब्लैक रबर को पकड़कर जैसे खींचा गया, सिल्वर कोटेड वायर फड़फड़ाकर बाहर आ गया. जांच में पता चला कि सिल्वर कोटेड यह वायर 701 ग्राम सोने से तैयार किया था. कुछ इस तरह तस्करों का बड़की होशियारी कस्टम ऑफिसर के सामने टांय-टांय फिस्स हो गई.
Tags: Airport Diaries, Delhi airport, Gold smuggling case, IGI airport
FIRST PUBLISHED : November 26, 2024, 08:46 IST