Badshah gets invitation from Maharashtra Police regarding betting app, Singer interrogated

सट्टेबाजी ऐप को लेकर बादशाह को मिला महाराष्ट्र पुलिस का न्योता, सिंगर से हुई पूछताछ

पंजाबी सिंगर और रैपर बादशाह सोमवार को महाराष्ट्र पुलिस के साइबर सेल दफ्तर पहुंचे। सट्टेबाजी ऐप पर IPL मैचों का प्रचार करने के आरोप में बादशाह और 40 अन्य अभिनेताओं के खिलाफ केस दर्ज किया गया था। जिसके सन्दर्भ में सिंगर को महाराष्ट्र पुलिस के साइबर सेल दफ्तर बुलाया गया l

जानकारी के लिए बता दें कि सोमवार को रैपर बादशाह महाराष्ट्र पुलिस के साइबर सेल दफ्तर पहुंचे। वायकॉम 18 नेटवर्क ने फेयरप्ले नामक सट्टेबाजी ऐप पर इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) मैचों को देखने के लिए कथित तौर पर प्रचार करने के लिए रैपर बादशाह और अभिनेता संजय दत्त सहित 40 अन्य अभिनेताओं के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की थी। इसी मसले को लेकर रैपर को महाराष्ट्र पुलिस के साइबर सेल का दौरा करना पड़ा।

आइए जानते हैं क्या हैं पूरा मसला?

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, वायकॉम 18 के पास मैचों को स्ट्रीम करने के लिए बौद्धिक संपदा अधिकार (आईपीआर) थे, लेकिन फेयरप्ले पर मैचों को अवैध रूप से स्ट्रीम किया गया था। बता दें कि इस मामले में डिजिटल पाइरेसी का मामला दर्ज किया गया है और अन्य अभिनेताओं को भी पूछताछ के लिए नोटिस भेजा जा सकता है।

जानिए आखिर क्या हैं फेयर प्ले का महादेव एप से नाता?

बता दें कि फेयरप्ले ऐप सौरभ चंद्राकर और रवि उप्पल की ओर से से बनाए गए महादेव ऐप से जुड़ा हुआ है। प्रवर्तन निदेशालय (ED) फिलहाल मनी लॉन्ड्रिंग के लिए महादेव बुक ऐप की जांच कर रहा है। इस मामले में रणबीर कपूर, हुमा कुरैशी, कपिल शर्मा और श्रद्धा कपूर सहित कई हस्तियों को तलब किया गया था। संजय दत्त, सुनील शेट्टी और टाइगर श्रॉफ सहित बॉलीवुड की कई बड़ी हस्तियां इस साल फरवरी में संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में चंद्राकर की शादी में कथित तौर पर शामिल हुई थीं।

40 सेलेब्स पर गिर सकती है बिजली

आपको बता दें कि हाल ही में सामने आईं मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो वायकॉम की शिकायत के बाद महाराष्ट्र साइबर डिपार्टमेंट ने डिजिटल कॉपीराइटर का मामला फेयरप्ले के खिलाफ दर्ज किया है l कहा जा रहा है कि पुलिस इस मामले में बादशाह समेत कई बड़े सेलेब्स को समन भेज सकती है जिनका नाम एप के प्रमोशन में रहा है l खबरों की मानें तो इन 40 सेलेब्स में से एक संजय दत्त का नाम भी है l हालांकि यह खबर कंफर्म नहीं है कि किन-किन सेलेब्स को साइबर सेल पूछताछ के लिए समन भेजने वाला है l मालूम हो कुछ दिनों पहले महादेव बुक एप में भी मनी लॉन्ड्रिंग का मामला सामने आया था, जिससे एक्टर रणबीर कपूर, हुमा कुरैशी, कपिल शर्मा और श्रद्धा कपूर का नाम जुड़ा था l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *