नई दिल्ली -जब पूरा देश आजादी की 75 वीं वर्षगांठ मना रहा था तब सलीम खान संस्थापक और निदेशक लिटिल इंडिया फाउंडेशन को सर्वश्रेष्ठ मानवता उत्कृष्टता पुरस्कार और हरियाणा सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त खाद्य राहत सेवाओं में सर्वश्रेष्ठ एनजीओ पुरस्कार से सम्मानित किया गया | यह सम्मान सत्यपाल जी के द्वारा दिया गया और यह पूरा अवार्ड सलीम खान ने इसका श्रेय अपनी डोनर परिवार दोस्तों को और अपनी पूरी टीम को समर्पित किया
हरसिमर जी मुख्य परिचालन अधिकारी जो भारत का काम संभालती है | सोनाक्षी गोयल जी जो यूएई दुबई का काम संभालती है | लिटिल इंडिया फाउंडेशन संस्था जो पिछले 8 वर्षों से सामाजिक कार्यों में कार्यरत है और पिछले 4 वर्षों से पंजीकृत है इस सम्मान समारोह में नामी हस्तियां मौजूद थी जिसमें सुरेंद्र पाल जी (फिल्म अभिनेता), श्री डॉ. एस. के. नंदा (रिटायर्ड आईएएस), श्री परमेश्वर बालाजी (डिप्टी सीसीसी), और श्री डॉ. जीतू लाल मीणा (प्रभाग मुख्य और संयुक्त निदेशक राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण) आदि मौजूद रहे |
लिटिल इंडिया फाउंडेशन पिछले चार सालों से बच्चों की अच्छी शिक्षा, भूख, कपड़े, खिलोने, हाइजीन, हेल्थ केयर पे काम करते है। और यह समान बेस्ट एनजीओ का उनका कराए का सामान है। फाउंडर सलीम ख़ान जो अपने विजन को एक नई दिशा मानते है। वो ये मोहिम देश भर में ले के जाना का विचार रखते हे। #LittleIndiaFoundation