राष्ट्रीय स्त्तर की कला प्रदर्शनी 'पैशन एक्सप्लोसन' का हुआ दिल्ली में आयोजन

राष्ट्रीय स्त्तर की कला प्रदर्शनी ‘पैशन एक्सप्लोसन’ का हुआ दिल्ली में आयोजन

नई दिल्ली नव श्री आर्ट एंड कल्चर आर्गेनाईजेशन द्वारा ‘पैशन एक्सप्लोसन’ नाम से ड्राइंग, पेंटिंग, कला और शिल्प की एक समूह प्रदर्शनी आयोजित की जाती है। इस वर्ष की प्रदर्शनी आर्टिजन आर्ट गैलरी, प्यारे लाल भवन, बहादुर शाह जफर मार्ग, नई दिल्ली में आयोजित की गई। प्रदर्शनी 14 जून से 16 जून 2024 तक सुबह 11 बजे से शाम 6:30 बजे चली।

अखिल भारतीय चित्रकला प्रतियोगिता के नामांकित कलाकारों सहित पूरे भारत के 38 कलाकारो ने इस प्रदर्शनी में भाग लिया। एक ही छत के नीचे विभिन्न कलाओं और शिल्पों को देखा गया। इस प्रदर्शनी में दर्शकों के लिए पेंटिंग और शिल्प वस्तुओं को बहुत अच्छी तरह से प्रदर्शित किया गया। यहां कुछ अनोखी और दिलचस्प चीजें देखने को भी मिली।

16 जून को माननीय अतिथि श्री शरद कोहली जी (एकपनोमिक्स एंड फाइनेंस गुरु एवं मीडिया पैनलिस्ट) व उनकी धरम पत्नी रितु कोहली जी द्वारा ‘पैशन एक्सप्लोसिव ‘ प्रदर्शनी का पुरस्कार वितरण कार्यक्रम किया गया।

नव श्री कला एवं संस्कृति संगठन के अध्यक्ष श्री मोहित मनोचा की बचपन से ही कला में गहरी रुचि थी। उनका कहना है कि वह कलाकारों को उनकी मंजिल से जोड़ने का रास्ता बनाने की पूरी कोशिश कर रहे हैं। इस तरह उनके लिए अपने गंतव्य तक पहुंचना आसान हो जाएगा। वह आगे कहते हैं कि प्रदर्शनियों के माध्यम से वह कलाकारों को बढ़ावा देने और उनमें विश्वास जगाने में सफल रहे हैं।

दिल्ली से अदिति शर्मा, उत्तर प्रदेश से आकाश मौर्य, उत्तर प्रदेश से अंजलि मिश्रा, महाराष्ट्र से अंजना घैसास, दिल्ली से अनूप कुमार दुबे, उत्तर प्रदेश से अपराजिता रे, बिहार से अरुण कामती, महाराष्ट्र से आर्य संदीप मुले, दिल्ली से आयुष अग्निहोत्री, उत्तर प्रदेश से बिजय शर्मा, झारखंड से चंदा कुमारी, नई दिल्ली से चांदनी रजिया, नई दिल्ली से दीपू डेविड, मध्य प्रदेश से ध्रुव अग्रवाल, पंजाब से गुरिंदर पाल सिंह, आंध्र प्रदेश से जीवन कुमार तुराका, दिल्ली से कुलदीप वर्मा, असम से मेघा जैन, दिल्ली से मोहित खरकवाल, उत्तर प्रदेश से नेहा l

हरियाणा से नेहा, महाराष्ट्र से निताश्री प्रवीण ढेंगे, महाराष्ट्र से प्रदीप रामचंद्र मस्के, पश्चिम बंगाल से प्रणब नंदी, दिल्ली से प्रीति गुप्ता, नई दिल्ली से रजत गोयल, बिहार से राजेश राठौर, झारखंड से राजीब अग्रवाल, नई दिल्ली से रविंदर कुमार, दिल्ली से ऋतंबरा शर्मा, हरियाणा से रुचि भसीन, नई दिल्ली से शिखा और अनुजा अग्रवाल, उत्तर प्रदेश से शिवांगी जायसवाल, ओडिशा सुमीत से कुमार नाइक, नई दिल्ली से सूरज कुमार, महाराष्ट्र से वैष्णवी रतनलाल जायसवाल, दिल्ली से जकिया राशिद, हरियाणा से लक्षित से मुखिया, कोलंबिया से मैगनोलिया पेरेज बेजरानो भाग ले रहे हैं। अनेक कला प्रेमियों की उपस्थिति ने कलाकारों को नई ऊर्जा से भर दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *